Hindi

वार्डरोब में लाएं Kajol सी Trending Saree, 50 में मिलेगी 25 वाली जवानी

Hindi

ग्लिटर गोल्डन सितारा साड़ी

लीक से हटकर हॉट लुक पाना चाहती हैं तो आपको ऐसी स्टनिंग ग्लिटर गोल्डन सितारा साड़ी आजमानी चाहिए। इसके साथ डिजाइनर ब्लाउज पेयर कर आप लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

गोल्डन पोल्का बनारसी सिल्क साड़ी

काजोल ने रेल कलर की पोल्का बूटा वाली बनारसी सिल्क साड़ी वियर की है। साथ ही डीप नेक ब्लाउज, वेवी हेयर स्टाइल और नेकलेस के लुक को कंप्लीट किया है।

Image credits: kajol/instagram
Hindi

मैटलिक कलर रेडी टू वियर साड़ी

एक्ट्रेस ने पेस्टल कलर शेड की मैटलिक कलर रेडी टू वियर साड़ी वियर की है। जो बहुत बेहतरीन लग रही है। आप भी ऐसी लाइट वेट साड़ी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: kajol/instagram
Hindi

लाइटवेट टिश्यू सिल्क साड़ी

एक्ट्रेस ने पिंक कलर शेड में ये लाइटवेट टिश्यू सिल्क साड़ी और मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है। उनका ये लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है। ऐसी साड़ियां सदाबहार रहती हैं। 

Image credits: kajol/instagram
Hindi

प्रिंटेड ऑर्गेंजा आइवरी साड़ी

काजोल ने आइवरी कलर की प्रिंटेड ऑर्गेंजा साड़ी वियर की है। इसमें ब्रॉड गोल्डन बूटा प्रिंट है। साथ ही मैचिंग कलर का ब्लाउज वियर किया है। एक्ट्रेस का ये लुक स्टाइलिश लग रहा है।

Image credits: kajol/instagram
Hindi

शिमरी वर्क हैवी रेड साड़ी

रेड कलर की साड़ी में एक्ट्रेस का लुक स्टाइलिश लग रहा है। साथ ही उन्होंने हाफ स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है। उनका ये मोनोक्रॉम लुक बहुत स्टाइलिश लग रहा है।

Image credits: kajol/instagram
Hindi

डबल शेड डिजाइनर पल्लू साड़ी

पेस्टल कलर की शिफॉन साड़ी में पल्लू की अलग डिटेलिंग दी गई है। इसमें एक्ट्रेस बहुत सुंदर नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने कंट्रास्ट ब्लाउज से लुक को कंप्लीट किया है।

Image credits: kajol/instagram

कर्ली हेयर-गेहुंआ रंग, धनश्री-अनुष्का टक्कर देती हैं R Ashwin की वाइफ

सफेद पपड़ी का खेल खत्म! मिनटों में चमकाएं अपनी Immersion Heater Rod!

फूल सी लगेंगी खिली-खिली, 17+गर्ल पहनें नितांशी गोयल सी 8 साड़ी

देवरानी जल-भुन उठेगी! चुनें Richa Chadha से फैंसी अनारकली सूट डिजाइंस