वार्डरोब में लाएं Kajol सी Trending Saree, 50 में मिलेगी 25 वाली जवानी
Other Lifestyle Dec 18 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Instagram
Hindi
ग्लिटर गोल्डन सितारा साड़ी
लीक से हटकर हॉट लुक पाना चाहती हैं तो आपको ऐसी स्टनिंग ग्लिटर गोल्डन सितारा साड़ी आजमानी चाहिए। इसके साथ डिजाइनर ब्लाउज पेयर कर आप लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
गोल्डन पोल्का बनारसी सिल्क साड़ी
काजोल ने रेल कलर की पोल्का बूटा वाली बनारसी सिल्क साड़ी वियर की है। साथ ही डीप नेक ब्लाउज, वेवी हेयर स्टाइल और नेकलेस के लुक को कंप्लीट किया है।
Image credits: kajol/instagram
Hindi
मैटलिक कलर रेडी टू वियर साड़ी
एक्ट्रेस ने पेस्टल कलर शेड की मैटलिक कलर रेडी टू वियर साड़ी वियर की है। जो बहुत बेहतरीन लग रही है। आप भी ऐसी लाइट वेट साड़ी ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: kajol/instagram
Hindi
लाइटवेट टिश्यू सिल्क साड़ी
एक्ट्रेस ने पिंक कलर शेड में ये लाइटवेट टिश्यू सिल्क साड़ी और मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है। उनका ये लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है। ऐसी साड़ियां सदाबहार रहती हैं।
Image credits: kajol/instagram
Hindi
प्रिंटेड ऑर्गेंजा आइवरी साड़ी
काजोल ने आइवरी कलर की प्रिंटेड ऑर्गेंजा साड़ी वियर की है। इसमें ब्रॉड गोल्डन बूटा प्रिंट है। साथ ही मैचिंग कलर का ब्लाउज वियर किया है। एक्ट्रेस का ये लुक स्टाइलिश लग रहा है।
Image credits: kajol/instagram
Hindi
शिमरी वर्क हैवी रेड साड़ी
रेड कलर की साड़ी में एक्ट्रेस का लुक स्टाइलिश लग रहा है। साथ ही उन्होंने हाफ स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है। उनका ये मोनोक्रॉम लुक बहुत स्टाइलिश लग रहा है।
Image credits: kajol/instagram
Hindi
डबल शेड डिजाइनर पल्लू साड़ी
पेस्टल कलर की शिफॉन साड़ी में पल्लू की अलग डिटेलिंग दी गई है। इसमें एक्ट्रेस बहुत सुंदर नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने कंट्रास्ट ब्लाउज से लुक को कंप्लीट किया है।