ऋचा चड्ढा के खूबसूरत अनारकली सूट्स से इंस्पिरेशन लें। हैवी चिकनकारी से लेकर जरी वर्क तक, हर तरह के डिज़ाइन यहां मौजूद हैं। शादी या पार्टी, हर मौके के लिए परफेक्ट!
Image credits: instagram/Richa Chadha
Hindi
हैवी चिकनकारी कलीदार अनारकली
अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो इस तरह का हैवी चिकनकारी अनारकली सूट चुनें। इसमें व्हाइट कलर कढ़ाई के साथ आपको कई कलर ऑप्शन के सूट आसानी से मिल जाएंगे।
Image credits: richa chadha/instagram
Hindi
जरी वर्क हैवी अनारकली सूट
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का ये पार्टी वियर सूट कमाल का है। इस ग्रीन और गोल्डन अनारकली में जरी वर्क का हैवी काम किया गया है। साथ में गोटा का भी इस्तेमाल कर इसे डिजाइनर बनाया गया है।
Image credits: instagram/Richa Chadha
Hindi
फ्लोरल कढ़ाई प्लेन अनारकली
फ्लोरल कढ़ाई वाला ये पीस भी स्टनिंग है। इस फुल स्लीव सूट में अनईवन बॉर्डर डिटेलिंग के साथ फ्लोरल कढ़ाई वर्क किया गया है। जिससे एक्ट्रेस को काफी ग्रेसफुल लुक मिल रहा है।
Image credits: instagram/Richa Chadha
Hindi
एथनिक आइवरी अनारकली सूट
रॉयल स्टाइल में ठाठदार लुक के लिए इस तरह का एथनिक आइवरी अनारकली सूट बेस्ट चॉइस रहेगा।इस तरह के सूट को आप भी शादी जैसे खास मौके पर वियर कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
जरी वर्क बनारसी स्टाइल अनारकली
आपको आसानी से ऑनलाइन और बाजार में इस तरह का जरी वर्क बनारसी स्टाइल अनारकली मिल जाएगा। चाहें तो आप इसे बॉर्डर वाली बनारसी साड़ी की मदद से भी सिलवा सकती हैं।
Image credits: instagram/Richa Chadha
Hindi
फुल सीक्विन फ्लोरलेंथ अनारकली
इस तरह के सूट आपको 2000 से 5000 तक की कीमत में मिल जाएंगा। ऐसे फुल सीक्विन वर्क वाले फ्लोरलेंथ अनारकली आजकल काफी ट्रेंड में हैं। ये शादी सीजन की पहली डिमांड का हिस्सा हैं।