Hindi

वेलवेल छोड़ इस सर्दी पहनें बनारसी को-ओर्ड सेट, दिखेगा नवाबी ठाठ

Hindi

पुरानी साड़ी से बनवाएं बनारसी को-ओर्ड सेट

अगर आपके वॉर्डरोब में पुरानी बनारसी साड़ी पड़ी है और आप इसे रीयूज करना चाहते हैं, तो उसके साथ ऐसा स्टाइलिश पैंट सूट बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल शेड बनारसी को-ओर्ड सेट

पिंक और येलो कलर का कॉम्बिनेशन को-ओर्ड सेट में बहुत अच्छा लगता है। आप बनारसी फैब्रिक में पिंक कलर के एंकल लेंथ पैंट के साथ पिंक और येलो कलर के ब्लेजर को कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बनारसी पैंट और सैटिन शर्ट

बनारसी साड़ी से आप फ्लेयर वाला हाई वेस्ट पैंट बनवा सकती हैं। इसके साथ पर्पल कलर की सैटिन की लूज पैटर्न की शर्ट पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेड एंड गोल्डन बनारसी को-ओर्ड सेट

रेड बेस में गोल्डन जरी वर्क किया हुआ को-ओर्ड सेट भी आप पहन सकती हैं। इसे शॉर्ट कुर्ते पैटर्न में स्चिट करवाएं और उसके साथ स्ट्रेट कट पैंट पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

शरारा स्टाइल को-ओर्ड सेट

पुरानी बनारसी साड़ी से आप फ्लेयर वाला शरारा बनवा सकती हैं। इसके साथ बॉडी फिटेड कोट बनवाएं और एक बेल्ट के साथ इसे स्टाइल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक एंड गोल्डन बनारसी को-ओर्ड सेट

ब्लैक और गोल्डन कलर का को-ओर्ड सेट आपको बहुत ही स्टाइलिश लुक देगा। उसके साथ स्ट्रेट कट पैंट और शॉर्ट ब्लेजर पहनें अंदर एक ब्लैक ट्यूब टॉप वियर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मैरून पैंट सूट लुक

श्रद्धा कपूर की तरह आप पुरानी बनारसी साड़ी से इस तरीके का ब्लेजर और स्ट्रेट कट पैंट बनवा सकती हैं और एकदम खूबसूरत और प्यारा लुक पा सकती हैं।

Image credits: Pinterest

पिचके गाल दिखेंगे भरे-भरे, बस फॉलो करें Richa Chadha के 7 Makeup Tips

38 में लगना है क्लासिक, तो स्टाइल करें ऋचा चड्ढा सी 7 साड़ी

New Year 2025 को बनाएं खास, 3gm Gold ईयरिंग्स से करें बीवी को खुश

Plus-Size Women लगेंगी Fit and Slim ऋचा चड्ढा की तरह वियर करें लहंगे