Plus-Size Women लगेंगी Fit and Slim ऋचा चड्ढा की तरह वियर करें लहंगे
Other Lifestyle Dec 18 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
मोनोक्रोमेटिक लहंगा करें ट्राई
ऋचा चड्ढा की तरह अगर आप भी हेल्दी हैं और लहंगे में स्लिम दिखना चाहती हैं, तो मोनोक्रोमेटिक लहंगा ट्राई करें। इसमें सेम कलर का ब्लाउज, लहंगा और चुन्नी होती है।
Image credits: Instagram
Hindi
हाई वेस्ट लहंगा करें वियर
अगर आप अपने टमी फैट को छुपाना चाहती हैं, तो ऋचा चड्ढा जैसे हाई वेस्ट लाइट फैब्रिक लहंगा कैरी करें। इसके साथ नेट का एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
लॉन्ग ब्लाउज विद सेम लहंगा
सिल्वर कलर का ऑफ शोल्डर लॉन्ग ब्लाउज पहनकर आप सेम पैटर्न की फ्लेयर वाली लॉन्ग स्कर्ट पहने और एकदम क्लासी लहंगा+गाउन जैसा लुक पाएं।
Image credits: facebook
Hindi
लहंगा और सैटिन शर्ट
अगर आप लहंगे में एकदम स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक चाहती हैं, तो ऋचा चड्ढा की तरह हाई वेस्ट लहंगे के साथ सैटिन की ओवर साइज शर्ट कैरी करें। इसे टक इन करें और एकदम स्टाइलिश लुक पाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
लॉन्ग कुर्ते पर वियर करें लहंगा
अगर आप हेल्दी है और अपने फैट को छुपाना चाहती हैं, तो लहंगे पर ब्लाउज पहनने की जगह आप लॉन्ग अनारकली स्टाइल की कुर्ती पहन सकती हैं। इससे ग्रेसफुल लुक मिलेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट स्कर्ट विथ 3D फ्लोरल ब्लाउज
स्लिम लुक के लिए ऑफ शोल्डर 3D स्टाइल का ब्लाउज आप पहन सकती हैं। इसके साथ पेस्टल कलर में फ्लोरल डिजाइन का लहंगा वियर करें।
Image credits: Instagram
Hindi
गरारा और कुर्ता
ऋचा चड्ढा की तरह हेल्दी और फैट गर्ल्स कम घेर वाले लहंगे के साथ शॉर्ट कुर्ती कैरी करके फ्रंट प्लीटेड चुन्नी पहन कर एकदम सटल और खूबसूरत लुक पा सकती हैं।