Hindi

Plus-Size Women लगेंगी Fit and Slim ऋचा चड्ढा की तरह वियर करें लहंगे

Hindi

मोनोक्रोमेटिक लहंगा करें ट्राई

ऋचा चड्ढा की तरह अगर आप भी हेल्दी हैं और लहंगे में स्लिम दिखना चाहती हैं, तो मोनोक्रोमेटिक लहंगा ट्राई करें। इसमें सेम कलर का ब्लाउज, लहंगा और चुन्नी होती है।

Image credits: Instagram
Hindi

हाई वेस्ट लहंगा करें वियर

अगर आप अपने टमी फैट को छुपाना चाहती हैं, तो ऋचा चड्ढा जैसे हाई वेस्ट लाइट फैब्रिक लहंगा कैरी करें। इसके साथ नेट का एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग ब्लाउज विद सेम लहंगा

सिल्वर कलर का ऑफ शोल्डर लॉन्ग ब्लाउज पहनकर आप सेम पैटर्न की फ्लेयर वाली लॉन्ग स्कर्ट पहने और एकदम क्लासी लहंगा+गाउन जैसा लुक पाएं।

Image credits: facebook
Hindi

लहंगा और सैटिन शर्ट

अगर आप लहंगे में एकदम स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक चाहती हैं, तो ऋचा चड्ढा की तरह हाई वेस्ट लहंगे के साथ सैटिन की ओवर साइज शर्ट कैरी करें। इसे टक इन करें और एकदम स्टाइलिश लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग कुर्ते पर वियर करें लहंगा

अगर आप हेल्दी है और अपने फैट को छुपाना चाहती हैं, तो लहंगे पर ब्लाउज पहनने की जगह आप लॉन्ग अनारकली स्टाइल की कुर्ती पहन सकती हैं। इससे ग्रेसफुल लुक मिलेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट स्कर्ट विथ 3D फ्लोरल ब्लाउज

स्लिम लुक के लिए ऑफ शोल्डर 3D स्टाइल का ब्लाउज आप पहन सकती हैं। इसके साथ पेस्टल कलर में फ्लोरल डिजाइन का लहंगा वियर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

गरारा और कुर्ता

ऋचा चड्ढा की तरह हेल्दी और फैट गर्ल्स कम घेर वाले लहंगे के साथ शॉर्ट कुर्ती कैरी करके फ्रंट प्लीटेड चुन्नी पहन कर एकदम सटल और खूबसूरत लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram

मम्मी संग पापा भी उतारेंगे नजर, जब पहनेंगी Mahima Nambiar सी 8 साड़ी

लाल-पीला नहीं, 2025 की शादियों में धमाल मचाएंगे ये ब्राइडल लहंगा कलर

कर्वी वुमन भी लगेंगी हाई-फाई फैशनिस्टा! पहनें 7 एंब्रॉयडरी Co-Ord Set

कड़ाके की ठंडी में फैशन करें अपग्रेड, लें आएं 7 Velvet Sharara Suits