Hindi

कड़ाके की ठंडी में फैशन करें अपग्रेड, लें आएं 7 Velvet Sharara Suits

Hindi

एंब्रायडरी वर्क वेलवेट शरारा सेट

शॉर्ट स्टाइल सूट में आजकल स्लिट डिजाइन की कुर्ती और शरारा लुक को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। पार्टी वियर के लिए आप इस तरह का एंब्रायडरी वर्क वेलवेट शरारा सेट चुन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोटा पट्टी वर्क वेलवेट शरारा सूट

फैंसी डिजाइन में इस तरह के गोटा पट्टी वर्क वेलवेट शरारा सूट भी कमाल का लुक देते हैं। आप चाहें तो अलग से प्लेन फैब्रिक खरीदकर अपने हिसाब से गोटा लेस लगवाकर सूट इसे बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कलीदार शरारा और जरी कुर्ता

फैंसी लुक में सूट चाहिए तो आप ऐसा कलीदार शरारा और जरी कुर्ता सेट तैयार करा सकती हैं। लुक में जान डालने के लिए अलग से हैवी दुपट्टे को स्टाइल किया जा सकता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

सितारा वर्क शिमरी शरारा

देखने में ऐसा सूट लुक काफी खूबसूरत नजर आएगा। नाइट पार्टी या फंक्शन के लिए आप इस तरह का स्टनिंग सितारा वर्क शिमरी शरारा सेट चुन सकती हैं। ये आपको कमाल का लुक देगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

थ्रेड एंब्रायडरी वेलवेट शरारा

शॉर्ट और स्टाइलिश डिजाइन की कुर्ती को शरारा के साथ में पहना जा सकता है।इस तरह के शरारा लुक के साथ में आप चाहें तो दुपट्टे को स्किप भी कर सकती हैं। कुर्ती में चाहें तो स्लीव लगवाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन वेटवेट शरारा सेट

मॉडर्न लुक के लिए आप ऐसी फ्रंट वर्क वाली डिजाइन की कुर्ती को शरारा से साथ पहन सकती हैं। इसमें आपको कई तरह के कलर कॉम्बिनेशन और वर्क डिजाइन देखने को मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन एंब्रायडरी वर्क हैवी शरारा

सर्दियों में वेलवेट के सूट डिजाइंस को सबसे ज्यादा पहनना पसंद किया जाता है। इस तरह के शरारा सूट के साथ में आप नेट की हैवी वर्क वाली चुनरी को स्टाइल कर,  हैवी फैंसी झुमके चुनें।

Image credits: pinterest

पैसा वसूल हैं 250रु वाले Gold Plated Bangles, चुनें ऐसे फॉरएवर डिजाइन

घर की लक्ष्मी के पैर खिलेंगे फूल जैसे! पहनें 7 Twist Silver बिछिया

वास्तु दोष से मिलेगा छुटकारा! नहाने के पानी में बस मिलाएं 7 चीजें

16 बरस की बाली उमर में लगेंगी बवाल, जब पहनेंगी शनाया कपूर से 8 लहंगे