Hindi

वास्तु दोष से मिलेगा छुटकारा! नहाने के पानी में बस मिलाएं 7 चीजें

Hindi

नहाने के पानी में मिलाएं गंगाजल

नहाने के पानी में कुछ बूंदे गंगाजल की मिलाने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है, शरीर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है और वास्तु दोष से भी छुटकारा मिलता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हल्दी

जी हां, चुटकी भर हल्दी नहाने के पानी में मिलाने से वास्तु दोष को कम करने में मदद मिलती है। इसमें मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण स्किन इंफेक्शन से भी बचाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

समुद्री नमक

समुद्री नमक या रॉक सॉल्ट की एक चम्मच अगर नहाने के पानी में मिला ली जाए, तो इससे नकारात्मकता दूर होती है और घर के वास्तु दोष को कम करने में मदद मिलती है।

Image credits: Freepik
Hindi

केसर

नहाने के पानी में अगर दो-चार केसर के धागे मिलाकर इससे स्नान किया जाए, तो यह शुभ और सकारात्मक का प्रतीक माना जाता है और इससे नहाने का पानी पवित्र बनता है।

Image credits: Freepik
Hindi

गुलाब जल

नहाने के पानी में गुलाब जल मिलाने से न केवल शरीर को ताजगी मिलती है, बल्कि मन शांत होता है और घर में सुख समृद्धि भी आती है।

Image credits: Freepik
Hindi

नींबू का रस

वास्तु के अनुसार, नहाने के पानी में एक चम्मच नींबू का रस डालने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और मन को शांति मिलती है। साथ ही वास्तु दोष भी कम होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कपूर

नहाने के पानी में कपूर का पानी या कपूर की राख मिलाई जाए तो इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है, घर में सकारात्मक बढ़ती है और वास्तु दोष कम होता है।

Image credits: Pinterest

16 बरस की बाली उमर में लगेंगी बवाल, जब पहनेंगी शनाया कपूर से 8 लहंगे

चबी फेस नहीं लगेगा भड़कीला ! Huma Qureshi की Hairstyle बना देंगी क्वीन

संसद से शूटिंग तक! Kangana Ranaut पहन रहीं ये 7 अंडर बजट साड़ियां

हीरा-पन्ना छोड़ कानों में डालें नीलम झुमके, फलक से उतरी लगेंगी अप्सरा