इस पेस्टल कलर की साड़ी में कंगना किसी डीवा से कम नहीं लग रही हैं। इस कंट्रास्ट डबल बॉर्डर साड़ी को और भी खास बना रहा है उनका सिंपल सादा वीनेक ब्लाउज। जो इसे कॉमप्लिमेंट कर रहा है।
डिजाइनर ब्लाउज के साथ कंगना ने इस पेस्टल शेड लाइटवेट प्रिंटेड शिफॉन साड़ी को पहना है। लुक को सिंपल रखने हुए उन्होंने बन हेयरस्टाइल के साथ इसमें ग्रेस ऐड किया है।
किसी गेट टू गेदर या फिर फैमिली फंक्शन के लिए ये साड़ी परफेक्ट है। आप भी कंगना की इस तरह की गोल्डन बॉर्डर कॉटन ब्लेंड साड़ी को मिनिमल मेकअप के साथ वियर कर सकती हैं।
इस आइस ब्लू कलर की साड़ी में कंगना किसी महरानी से कम नहीं लग रही हैं। इस साड़ी में बॉर्डर नहीं है सिर्फ एंब्रायडरी वर्क का काम किया गया है। साथ में जीरो नेक ब्लाउज पेयर किया है।
मैटलिक शेड वाली इस प्लेन रफल्ड बॉर्डर साटन साड़ी में कंगना बहुत कमाल लग रही हैं। इस साड़ी के साथ उन्होंनै कट स्लीव वाला ब्लाउज पहनकर लुक को पूरा किया है।
आप भी अपने वॉर्डरोब में ऐसी आर्ट वर्क हैंडलूम साड़ी का कलेक्शन रख सकती हैं। ऐसी साड़ियां एकदम ऑफिशियल लुक देती हैं। इसके साथ कंगना ने पफ स्लीव ब्लाउज पहना है।
सिंपल लुक के साथ खूबसूरती फ्लॉन्ट करनी है तो आप इस तरह की सितारा बॉर्डर प्लेन साड़ी चुन सकती हैं। इसमें आपको अंडर बजट 1000रुपए में काफी वैराइटी मिल जाएगी।
कॉटन में इस तरह की लाइनिंग बॉर्डर प्लेन साड़ी खूब सेल होती है। कंगना ने इसे खूबसूरती के साथ अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए चुना है। उनका ये लुक भी स्टाइलिश लग रहा है।