Hindi

संसद से शूटिंग तक! Kangana Ranaut पहन रहीं ये 7 अंडर बजट साड़ियां

Hindi

कंट्रास्ट डबल बॉर्डर साड़ी

इस पेस्टल कलर की साड़ी में कंगना किसी डीवा से कम नहीं लग रही हैं। इस कंट्रास्ट डबल बॉर्डर साड़ी को और भी खास बना रहा है उनका सिंपल सादा वीनेक ब्लाउज। जो इसे कॉमप्लिमेंट कर रहा है।

Image credits: Kangana Ranaut/instagram
Hindi

लाइटवेट प्रिंटेड शिफॉन साड़ी

डिजाइनर ब्लाउज के साथ कंगना ने इस पेस्टल शेड लाइटवेट प्रिंटेड शिफॉन साड़ी को पहना है। लुक को सिंपल रखने हुए उन्होंने बन हेयरस्टाइल के साथ इसमें ग्रेस ऐड किया है। 

Image credits: Kangana Ranaut/instagram
Hindi

गोल्डन बॉर्डर कॉटन ब्लेंड साड़ी

किसी गेट टू गेदर या फिर फैमिली फंक्शन के लिए ये साड़ी परफेक्ट है। आप भी कंगना की इस तरह की गोल्डन बॉर्डर कॉटन ब्लेंड साड़ी को मिनिमल मेकअप के साथ वियर कर सकती हैं।

Image credits: Kangana Ranaut/instagram
Hindi

एंब्रायडरी वर्क नेट ट्रांसपैरेंट साड़ी

इस आइस ब्लू कलर की साड़ी में कंगना किसी महरानी से कम नहीं लग रही हैं। इस साड़ी में बॉर्डर नहीं है सिर्फ एंब्रायडरी वर्क का काम किया गया है। साथ में जीरो नेक ब्लाउज पेयर किया है। 

Image credits: Kangana Ranaut/instagram
Hindi

प्लेन रफल्ड बॉर्डर साटन साड़ी

मैटलिक शेड वाली इस प्लेन रफल्ड बॉर्डर साटन साड़ी में कंगना बहुत कमाल लग रही हैं। इस साड़ी के साथ उन्होंनै कट स्लीव वाला ब्लाउज पहनकर लुक को पूरा किया है।

Image credits: Kangana Ranaut/instagram
Hindi

आर्ट वर्क हैंडलूम साड़ी

आप भी अपने वॉर्डरोब में ऐसी आर्ट वर्क हैंडलूम साड़ी का कलेक्शन रख सकती हैं। ऐसी साड़ियां एकदम ऑफिशियल लुक देती हैं। इसके साथ कंगना ने पफ स्लीव ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

सितारा बॉर्डर प्लेन साड़ी

सिंपल लुक के साथ खूबसूरती फ्लॉन्ट करनी है तो आप इस तरह की सितारा बॉर्डर प्लेन साड़ी चुन सकती हैं। इसमें आपको अंडर बजट 1000रुपए में काफी वैराइटी मिल जाएगी।

Image credits: Kangana Ranaut/instagram
Hindi

लाइनिंग बॉर्डर प्लेन कॉटन साड़ी

कॉटन में इस तरह की लाइनिंग बॉर्डर प्लेन साड़ी खूब सेल होती है। कंगना ने इसे खूबसूरती के साथ अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए चुना है। उनका ये लुक भी स्टाइलिश लग रहा है।

Image credits: Kangana Ranaut/instagram

हीरा-पन्ना छोड़ कानों में डालें नीलम झुमके, फलक से उतरी लगेंगी अप्सरा

छोड़ो साड़ी और सूट, ऑफिस में पहनें 8 तरह के वेलवेट ब्लेजर और पैंट

जॉन अब्राहम की वाइफ नहीं फैशनेबल Diva से कम! जबरदस्त हैं 7 Outfits

300 रु में खरीदें सुहाग की निशानी ! यहां देखें Mangalsutra Designs