Hindi

जॉन अब्राहम की वाइफ नहीं फैशनेबल Diva से कम! जबरदस्त हैं 7 Outfits

Hindi

फिशटेल एंब्रॉयडरी लहंगा

जॉन अब्राहम की पत्नी प्रिया अब्राहम का पब्लिश अपीयरेंस बहुत कम है। प्रिया का फैशनेबल अंदाज किसी बॉलीवुड डीवा जैसा ही है। उनका फिशटेल एंब्रॉयडरी लहंगा इस बात का सुबूत है। 

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट एंब्रॉयडरी ब्लैक लहंगा

जॉन अब्राहम के साथ प्रिया ने ब्लैक वेलवेट एंब्रॉयडरी लहंगा पहना है। दिखने में प्रिया किसी रॉयल घराने की राजकुमारी जैसी लग रही हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन वर्क गोल्ड लहंगा

प्रिया अब्राहम को लहंगे पहनने का खूब शौक है।सीक्वेन वर्क गोल्ड लहंगे के साथ प्रिया ने स्क्वायरनेकलाइन का खूबसूरत स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। 

Image credits: instagram
Hindi

शीयर लॉन्ग व्हाइट ऑफशोल्डर ड्रेस

प्रिया ओकेजन वाइज फैशनेबल आउटफिट कैरी करती हैं। फैंड्स आउटिंग के लिए प्रिया का शीयर लॉन्ग व्हाइट ऑफशोल्डर ड्रेस वाकई अमेजिंग है। 

Image credits: instagram
Hindi

ओवरसाइज शर्ट विद शॉर्ट्स

प्रिया ने ओवरसाइज शर्ट को ब्लैक शॉर्ट के साथ कैरी किया है। साथ में लेदर ब्राउन बैग और स्ट्रेपी सैंडिल उन्हें मॉर्डन वुमन लुक दे रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

कॉकटेल पार्टी के लिए ट्रांसपेरेंट ड्रेस

प्रिया अब्राहम के साथ कूल लुक में दिख रही हैं। प्रिया ने लॉन्ग हाफ ट्रांसपेरेंट गोल्ड ड्रेस पहनी है। प्रिया का सिंपल लुक भी उन्हें खास बना देता है। 

Image credits: instagram

300 रु में खरीदें सुहाग की निशानी ! यहां देखें Mangalsutra Designs

VIP वाली लगेगी पर्सनैलिटी, Saree पर पहनें 7 एंब्रायडरी वेलवेट Blouse

सस्ते लहंगे-साड़ी में भी दिखेंगी नवाबी! चुनें एंब्रायडरी Velvet Blazer

Lips चबाना करें बंद, 300 के Lip Balm से गुलाबी+चमकदार बन जाएंगे होंठ