Hindi

VIP वाली लगेगी पर्सनैलिटी, Saree पर पहनें 7 एंब्रायडरी वेलवेट Blouse

Hindi

स्वीटहार्ट चोली पैटर्न वेलवेट ब्लाउज

अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो इस तरह का नेक डिजाइन आप चुन सकती हैं। ऐसे लुक के साथ आप मेकअप को ग्लॉसी और न्यूड कलर में रखें। डार्क कलर में सिल्वर और गोल्डन वर्क कमाल लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन लेस वर्क वेलवेट ब्लाउज

ऐसा रेडीमेड ब्लाउज आपको करीब 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में मिल जाएगा। सिंपल और स्टनिंग लुक पाने के लिए ऐसा स्क्वायर नेक गोल्डन लेस वेलवेट ब्लाउज बेस्ट आइडिया है।

Image credits: social media
Hindi

वीनेक एंब्रायडरी वेलवेट ब्लाउज

इस तरह का ब्लाउज आप सिंपल साड़ी के साथ कैरी करें। सादा साड़ी पर ऐसा वीनेक एंब्रायडरी वेलवेट ब्लाउज चार चांद लगा देगा। इस डिजाइन में बैक पर डोरी भी चुन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्टैंड कॉलर एंब्रायडरी वेलवेट ब्लाउज

क्लासी और बॉसी लुक के लिए आप इस तरह का स्टैंड कॉलर एंब्रायडरी वेलवेट ब्लाउज वियर कर सकती हैं। इसमें बालों के लिए मेसी बन हेयर स्टाइल बनाकर स्टनिंग स्टाइल पाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

बॉर्डर वर्क जरी लेस ब्लाउज

इस तरीके का रेडीमेड बॉर्डर वर्क जरी लेस ब्लाउज आपको करीब 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। ध्यान रखें कि इसे वीनेक या डीप नेकलाइन में ही वियर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज

अगर आपकी साड़ी वेलवेट की है तो इस तरह का ब्लाउज आपके लिए बेस्ट रहेगा। बंदगला स्टाइल में इस तरह के लुक आप हैवी इयररिंग्स को कैरी करें। इसमें आपको ठंड भी नहीं लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैकलेस डोरी डिजाइन वेलवेट ब्लाउज

विंटर फैशन में हॉटनेस ऐड करनी है तो इस तरह का बैकलेस डोरी डिजाइन वेलवेट ब्लाउज पहन सकती हैं। आप चाहें तो स्लीव्स को कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन जरी बॉर्डर वेलवेट ब्लाउज

आजकल प्लेन डिजाइन को काफी पसंद किया जाता है, लेकिन अगर आपकी साड़ी हैवी है तो इस तरह का सिंपल गोल्डन जरी बॉर्डर वेलवेट ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest

सस्ते लहंगे-साड़ी में भी दिखेंगी नवाबी! चुनें एंब्रायडरी Velvet Blazer

Lips चबाना करें बंद, 300 के Lip Balm से गुलाबी+चमकदार बन जाएंगे होंठ

50+ उम्र में भी दिख सकती हैं Bridesmaid, चुनें नीलम कोठारी सी साड़ी

सब्यसाची लहंगे में गजब लगीं शोभिता धुलिपाला, डस्की गर्ल कॉपी करें लुक