50+ उम्र में भी दिख सकती हैं Bridesmaid, चुनें नीलम कोठारी सी साड़ी
Other Lifestyle Dec 17 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें नीलम कोठारी की साड़ी कलैक्शन
50+ उम्र में भी ब्राइड्समेड बनना है आसान! नीलम कोठारी के स्टाइलिश साड़ी कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन। सीक्वेन, शिफॉन, और बॉर्डर वर्क साड़ियों से पाएं यंग और ग्लैमरस लुक।
Image credits: Instagram
Hindi
सीक्वेन साड़ी
सीक्वेन साड़ी का ट्रेंड इस साल खूब रहा, ऐसे में आप शादी पार्टी में इस तरह से नीलम कोठारी की तरह सीक्वेन साड़ी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
शिफॉन साड़ी
शिफॉन फैब्रिक की ये साड़ी आपको उम्र से कम और शरीर में कम मोटापा दिखाती हैं। शिफॉन और जॉर्जेट की साड़ी में अगर खूबसूरत कलर मिल जाए, तो आप और ज्यादा हसीन लगेंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
बॉर्डर वर्क साड़ी
बॉर्डर वाली साड़ी का फैश कभी पुराना नहीं होता है, भले ही ये फोटो पुरानी हो लेकिन नीलम कोठार आज भी साड़ी में हम साथ साथ हैं कि खूबसूरत राधिका की मम्मी लगती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
नेट बॉर्डर साड़ी
सीक्वेन ब्लाउज के साथ इस तरह के सफेद रंग की नेट बॉर्डर वाली में आप बेहद खूबसूरत और हसीन लग सकती हैं।