New Year की पार्टी में लगेंगी बवाल, पहनें 'अनुपमा' की 'सौतन'सी 8 साड़ी
Other Lifestyle Dec 17 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Madalsa M Chakraborty/Instagram
Hindi
रेड नेट की साड़ी
रेड कलर की नेट की साड़ी नए साल के जश्न के लिए परफेक्ट है। आप टीवी सीरियल अनुपमा फेम मदालसा शर्मा के इस साड़ी डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: Madalsa M Chakraborty/Instagram
Hindi
गोल्डन सीक्विन साड़ी
गोल्डन सीक्विन वर्क वाली साड़ी न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट है। इसे स्ट्रैपी ब्लाउज और स्टाइलिश ज्वेलरी के साथ टीम करें।
Image credits: Madalsa M Chakraborty/Instagram
Hindi
शिमरी साड़ी
गोल्डन, सिल्वर या मेटैलिक टोन वाली शिमरी साड़ी न्यू ईयर के जश्न पर पहन सकती हैं। इसे स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर करें।न्यूड या ग्लॉसी मेकअप करें और हाई हील्स पहनें।
Image credits: instagram-Madalsasharma
Hindi
पर्पल रफल शिमरी साड़ी
पर्पल रफल शिमरी साड़ी में आप न्यू ईयर की पार्टी में धमाल मचा सकती हैं। इसे क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज के साथ पेयर करें। स्लीक हेयरस्टाइल और मिनिमल ज्वेलरी आपके लुक को खास बनाएंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
मल्टीकलर जॉर्जेट साड़ी
नए साल के सेलिब्रेशन के लिए आप कुछ इस तरह की साड़ी भी चुन सकती हैं। लाइट वेट साड़ी पहनकर आप दोस्तों के घर आयोजिन पार्टी में शिरकत करें।
Image credits: Madalsa M Chakraborty/Instagram
Hindi
पर्पल सिल्क साड़ी
पर्पल सिल्क की साड़ी बेहद ही खूबसूरत लगती है खासकर जब रंग गोरा हो। इस तरह की साड़ी आप किसी भी फेस्टिवल के लिए चुन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्डन प्लेटेड साड़ी
गोल्डन प्लेटेड साड़ी को जब महिलाएं पहनती हैं तो एक अलग ही औरा क्रिएट होता है। आप मिथुन चक्रवर्ती की बहूरानी की तरह साड़ी लुक चुन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
लाइट ग्रीन शिमरी साड़ी
लाइट ग्रीन शिमरी साड़ी के साथ रेड कलर का ब्लाउज काफी यूनिक लुक क्रिएट कर रहा है। आप भी इस तरह के लुक को कम कीमत में अपना बना सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको 1500 के अंदर मिल जाएगी।