लाल-पीली से हरी तक, हर साड़ी में जान डाल देंगे ऐसे White Blouse Design
Other Lifestyle Dec 17 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन
गोल्डन-सिल्वर से हटकर महिलाओं के पास सफेद रंग ब्लाउज भी होना चाहिए ये क्लासी लुक देता है। लहंगा संग आप डीप नेक पर इस तरह का पर्ल वर्क चुनें। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज मिल जायेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
जिन महिलाओं के ब्रेस्ट छोटे हैं वह लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने की जगह स्वीटहार्ट नेकलाइन चुनें। ये क्लीवेज फ्लॉन्ट करते हुए परफेक्ट शेप देता है। आप इसे वन स्ट्रिप में सिलवाएं।
Image credits: instagram
Hindi
इन्फिनिटी ब्लाउज डिजाइन
कियारा आडवाणी ने थ्रेड वर्क नेट साड़ी को बोल्ड लुक देते हुए इन्फिनिटी ब्लाउज कैरी किया है। पतिदेव रिवीलिंग लुक पसंद नहीं करते हैं तो ऐसा ब्लाउज पहनकर कहर ढा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मिरर वर्क ब्लाउज
रफल साड़ी को बोल्ड लुक देते हुए दीपिका ने हॉल्टर नेक पर मिरर वर्क ब्लाउज पहना है। आजकल ये पैटर्न बहुत ट्रेंड में है। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसे ब्लाउज 600-700 रु तक मिल जायेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
राउंड नेक ब्लाउज
साटिन साड़ी फिगर फ्लॉन्ट करती हैं। आप भी प्लेन साड़ी को पर्ल वर्क पोंचू ब्लाउज संग पहनें। ये आउटफिट में फ्यूजन जोड़ देगा। ऐसे ब्लाउज के कई पैटर्न बजट के अकॉर्डिंग मिल जायेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
कटआउट ब्लाउज डिजाइन
कटआउट ब्लाउज पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। तापसी ने गले को पान स्टाइल में रखा है जबकि स्लीव बलून पैटर्न पर है। आप भी टेलर भैया से ब्लाउज सिलवा कर गॉर्जियस लग सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बैक ब्लाउज डिजाइन
ब्रोकेड पर्ल वर्क पर रकुलप्रीत ने यू नेक ब्लाउज स्टाइल किया है। जहां आगे से गला डीप रखा है। जबकि बैक में यू नेक पक तीन लेयर पर मोती की लड़ी लगाई गई है।
Image credits: instagram
Hindi
कोल्ड शोल्डर ब्लाउज
ब्रालेट पैर्टन पर कोल्ड शोल्डर ब्लाउज डिजाइन सेसी लुक देता है। आप ब्रालेट को हॉट बनाते हुए इसे सिलव सकती हैं। बाजार में भी ऐसे ब्लाउज मिल जायेंगे।