एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह कोर्सेट मिडी फ्लोरल ड्रेस में नजर आईं। आप भी न्यू ईयर 2025 में एक्ट्रेस के ड्रेस लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।
ऑफ शोल्डर थाई स्लिट ड्रेस के साथ मैचिंग हाई हील आपके नए साल लुक को स्टनिंग बना देगा। साथ में कर्ली ओपन हेयर लुक कैरी करें।
अगर आप न्यू ईयर की पार्टी अटेंड करने जा रही हैं तो रकुल प्रीत की रेड ड्रेस लुक जैसा कुछ खरीद सकती हैं। एंब्रॉयडरी ड्रेस में सीक्वेन वर्क किया गया है।
ब्लैक सीक्वेन एंब्रॉयडरी वाली इंडो वेस्टर्न साड़ी लुक देखने में काफी ग्लैमरस लग रहा है। लुक को इनहेंस करने के लिए डीप नेक ब्लाउज बनवाएं।
आप वेस्टर्न लुक अपनाना चाहती हैं तो शरारा के साथ सीक्वेन ऑफ शोल्डर टॉप रेड या ब्लू कलर में चुनें। हर कोई तारीफ करेगा।
सर्दियों में लुक के साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं करना है तो येलो लॉन्ग कोट के साथ क्रीम ड्रेस अच्छा ऑप्शन साबित होगा।
पति की पुरानी चैक शर्ट ना फेंके, बनवा डालें कमाल के 7 Blouse Designs
खुशी कपूर के 5 Western Outfits से बनें इस New Year 2025 की फैशन क्वीन!
फैशन की नहीं बजेगी बैंड, Winter में पहनें Woolen Skirt Co-ord Sets
लहंगा हो या महंगी साड़ी, Sweetheart Neckline Blouse पर अटकेगी सबकी नजर