Hindi

फैशन की नहीं बजेगी बैंड, Winter में पहनें Woolen Skirt Co-ord Sets

Hindi

चैक पैटर्न स्कर्ट टॉप को-ऑर्ड सेट

आप वूलन टॉप और स्कर्ट सेट में थोड़ा फ्री साइज टॉप और स्कर्ट फिटेड चुन सकती हैं। इस तरह का चैक पैटर्न को-ऑर्ड सेट आपको एलिगेंट लुक देगा। इससे फिनिश्ड लुक मिलेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

क्लासिक मोनोक्रोम पेंसिल वूलन सेट

विंटर के लिए आप इस तरह का सिंगल कलर क्लासिक मोनोक्रोम वूलन सेट चुन सकती हैं। ब्लैक, ग्रे या क्रीम कलर में आप ऐसा पेंसिल वूलन स्कर्ट टॉप ले सकती हैं। इसे बूट्स के साथ पेयर करें।

Image credits: social media
Hindi

प्लीटेड स्कर्ट टॉप वूलन सेट

प्लीटेड स्कर्ट-टॉप पैटर्न में ऐसा वूलन सेट भी आप स्टइलिश लुक के लिए चुन सकती हैं। इस सेट्स को आप लॉन्ग बूट्स और सिंपल हूप इयररिंग्स के साथ पेयर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टी कलर फ्रिंज स्टाइल वूलन सेट

स्कर्ट के साथ फिटेड टॉप डिजाइन खूब जमते हैं। फैशनेबल लुक के लिए आप ऐसा मल्टी कलर फ्रिंज स्टाइल वूलन सेट चुनें। इसके साथ थाई-हाई बूट्स और फजी जैकेट पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

बोल्ड और ब्राइट पैटर्न सेट्स डिजाइन

ज्योमेट्रिक प्रिंट और कलर्ड थ्रेड वाला ऐसा बोल्ड और ब्राइट को-ऑर्ड सेट्स पार्टी वियर के लिए परफेक्ट हैं। इसमें आप टॉप को ब्लेजर पैटर्न में चुन सकती हैं। साथ में मिनिमल मेकअप चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

हाई-नेक टॉप और ए-लाइन स्कर्ट सेट

हाई-नेक वूलन टॉप के साथ ए-लाइन स्कर्ट वाला वूलन सेट कमाल का लगता है। यह ऑफिस और फॉर्मल लुक के लिए परफेक्ट है। आप इसे स्ट्रेट-फिट ब्लेजर और मैचिंग बैग के साथ कैरी करें।

Image credits: pinterest

लहंगा हो या महंगी साड़ी, Sweetheart Neckline Blouse पर अटकेगी सबकी नजर

मॉडर्न वर्किंग वाइब्स के साथ मिनिमल बिछिया पहन दिखाएं सुहाग की सादगी!

छोटे बालों पर खूब जचेंगे Alia Bhatt की ये 5 Hairstyle

लैपटॉप से टिफिन तक सस्ते और टिकाऊ टोट बैग में रखें ऑफिस का सारा सामान