छोटे बालों पर खूब जचेंगे Alia Bhatt की ये 5 Hairstyle
Other Lifestyle Dec 16 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें आलिया भट्ट के लेटेस्ट हेयरस्टाइल
छोटे बालों के लिए परफेक्ट हेयरस्टाइल ढूंढ रही हैं? आलिया भट्ट से इंस्पिरेशन लें! जिसमें आपको मेसी बन से लेकर स्लीक पोनीटेल तक, ये 5 स्टाइल आपको देंगे नया लुक।
Image credits: Instagram
Hindi
ओपन हेयर विथ रेड रोज़
बालों के साथ आजकल गुलाब और गजरा का चलन काफी ज्यादा ट्रेंड में है, आप इस तरह बालों को सेट कर दो गुलाब लगाएं और सबमें छा जाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्ट्रेट ओपन हेयर
जल्दबाजी में हो या समझ नहीं आ रहा कि क्यो करें, तो शॉर्ट हेयर गर्ल्स के लिए स्ट्रेट हेयर का ये लुक परफेक्ट है। इसे करें और आउटफिट की शान बढ़ाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
मेसी बन
मेसी बन छोटे चहरे पर खूब जचते हैं। बाल चाहे छोटे हो या बड़े, ये हेयरस्टाइल आपके चेहरे और साड़ी-लहंगा के साथ खूब जचेंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
स्लीक पोनीटेल
स्लीक बन के अलावा आजकल स्लीक पोनीटेल भी ट्रेंड में है। इस तरह के हेयरस्टाइल आपके छोटे और पतले बालों पर खूब जचेंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
स्लीक बन
आजकल स्लीक बन बेहद ट्रेंड में है, आप इस तरह से अपने बालों को इंडियन आउटफिट्स के लिए स्ली बन करवा सकती हैं।