Hindi

लाल मिर्च वाला लगाएं तड़का, Christmas 2024 पार्टी में पहनें Red Saree

Hindi

स्टोन सिंगल लाइन बॉर्डर प्लेन साड़ी

क्रिसमस पर एथनिक लुक के लिए आप इस सिंपल लाल साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ऐसी सिंपल लाइन बॉर्डर वाली साड़ी आपको सोबर लुक देगी। साथ में आप हैवी ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: PINTEREST
Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड लाल साड़ी

कंफ्यूज हैं कि ह्यूड प्रिंटेड साड़ी पहनें या नहीं? तो आप इस तरह की फ्लोरल प्रिंटेड लाल साड़ी चुन सकती हैं। क्रिसमस पार्टी के दिन ठंड होगी इसलिए आप फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

नेट लेस बॉर्डर शिफॉन साड़ी

रेड कलर हमेशा हाईलाइट पॉइंट रहता है। आप इस साल क्रिसमस की ऑफिस पार्टी या कॉलेज पार्टी में ऐसी नेट लेस बॉर्डर वाली शिफॉन साड़ी चुन सकती हैं। साथ में नेट वाला ब्लाउज पहनें। 

Image credits: Instagram
Hindi

जाल वर्क लाइटवेट जॉर्जेट साड़ी

आथिया शेट्टी की इस साड़ी से भी इंस्पिरेशन ले सकती है। उन्होंने बड़े सिंपल तरीके से गोल्डन ब्लाउज संग जाल वर्क लाइटवेट लाल जॉर्जेट साड़ी पहनी है। बन हेयरस्टाइल से स्लीक लुक पाया है।

Image credits: PINTEREST
Hindi

सितारा बॉर्डर प्लेन लाल साड़ी

साड़ी के डिजाइन को लेकर परेशान हो रही हैं? तो आपको इस तरह की सितारा बॉर्डर प्लेन लाल साड़ी चुननी चाहिए। इस साड़ी लुक को रिक्रिएट कर आप बहुत ही एलिगेंट लुक पा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

ब्रॉड बॉर्डर प्लेन लाल साड़ी

जिन साड़ी के बॉर्डर ब्रॉड होते हैं वो बहुत की हैवी एथनिक लुक देने में मदद करती हैं। आप ऐसे पीस के पहनकर बेहद स्टाइलिश लग सकती है। इस क्रिसमस के लिए ऐसी ही साड़ी खरीदें। 

Image credits: Instagram

शाही अंदाज सिर्फ 500 में, टेलर से सिलवाएं V Neck Blouse के ये Designs

आधी घरवाली लूट लेगी महफिल! बहन की शादी में चुनें Bhumi से 7 हेयरस्टाइल

राजकुमारी जिसने अपने फैशन सेंस से दुनिया को बना दिया साड़ी का दीवाना

गुणवान बहू के छलकेंगे संस्कार! जब चुनेंगी Sargun Mehta सी 7 साड़ी