Hindi

राजकुमारी जिसने अपने फैशन सेंस से दुनिया को बना दिया साड़ी का दीवाना

Hindi

फैशन और संस्कृति की दुनिया में अमर है राजकुमारी सीता देवी का योगदान

राजकुमारी सीता देवी का जीवन भारतीय रॉयल्टी, शिक्षा और फैशन का ऐसा मेल था, जिसने न केवल भारत को गौरवान्वित किया बल्कि यूरोप की फैशन दुनिया को भी प्रेरित किया।

Image credits: social media
Hindi

फैशन और भारतीय विरासत की प्रतीक

प्रिंसेस सीता देवी ने भारतीय परंपराओं को ग्लोबल मंच पर पहचान दिलाई और साबित किया कि भारतीय परिधान भी अंतरराष्ट्रीय फैशन का हिस्सा बन सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कौन थी कपूरथला की राजकुमारी सीता देवी

राजकुमारी सीता देवी, को "प्रिंसेस करम" और "पर्ल ऑफ इंडिया" के नाम से भी जाना जाता है, का जन्म 1915 में उत्तराखंड के काशीपुर में हुआ। 

Image credits: social media
Hindi

कम उम्र में बनी कपूरथला की राजकुमारी

मात्र 13 वर्ष की उम्र में सीता देवी की शादी कपूरथला के प्रिंस करमजीत सिंह से हुई।

Image credits: social media
Hindi

सीता देवी को था 5 भाषाओं का ज्ञान

सीता देवी को 5 भाषाओं का ज्ञान था, जिनमें संस्कृत, फ्रेंच और अंग्रेजी शामिल थीं। उन्होंने गणित, इतिहास और भारतीय संस्कृति की पढ़ाई कर खुद को मल्टीटैलेंटेड पर्सनालिटी बनाया।

Image credits: social media
Hindi

यूरोप की फैशन राजधानी में प्रवेश

1934 में पहली बार पेरिस की यात्रा के दौरान सीता देवी ने अपने भारतीय परिधानों और साड़ी पहनने के अंदाज से सबको मोहित कर लिया। उनकी साड़ी पहनने की शैली पेरिस के वोग मैगजीन तक में छपी।

Image credits: social media
Hindi

फैशन डिजाइनर्स की प्रेरणा बनीं राजकुमारी सीता देवी

मशहूर डिजाइनर एल्सा शियापारेली ने उनकी साड़ियों से प्रेरणा लेकर 1935 में एक कलेक्शन लॉन्च किया। साड़ी-ड्रेस और इंडिया ट्राउजर्स जैसे आउटफिट्स उनके भारतीय परिधानों की झलक देते थे।

Image credits: social media
Hindi

गहनों और परिधानों का शौक

सीता देवी का फैशन प्रेम उनकी 1000 साड़ियों के कलेक्शन और कार्टियर-बुचरॉन के गहनों से झलकता था। हर साड़ी के लिए खासतौर पर अलग-अलग जूते और फर कोट चुने जाते थे।

Image credits: social media
Hindi

भारतीय साड़ियों को दिलाई वैश्विक पहचान

चमकीले रंगों की जॉर्जेट और फ्रेंच शिफॉन साड़ियां सीता देवी की पसंदीदा थीं। "साड़ी एंड को" नाम की एक फैक्ट्री की स्थापना में उनकी अहम भूमिका रही, जो फ्रेंच साड़ियां बनाती थी।

Image credits: social media
Hindi

यूरोपीय फैशन में भारतीय परंपरा का मेल

राजकुमारी सीता देवी ने भारतीय परिधान और यूरोपीय फैशन के मिश्रण से नया ट्रेंड बनाया। उनकी साड़ी पहनने की अनोखी शैली ने पेरिस के हाई-सोसाइटी में भारतीय संस्कृति को सम्मान दिलाया।

Image credits: social media

गुणवान बहू के छलकेंगे संस्कार! जब चुनेंगी Sargun Mehta सी 7 साड़ी

Well Dressed का मिलेगा टैग, ऑफिस में पहनें चकाचक Velvet Kaftan Sets

क्रिसमस पार्टी में हाथों से चलाएं जादू, खुद करें ये ट्रेंडी नेल आर्ट

फिटिंग टाइट संग फैशन ब्राइट, Silk Saree संग पहनें फैंसी Blouse Design