Hindi

क्रिसमस पार्टी में हाथों से चलाएं जादू, खुद करें ये ट्रेंडी नेल आर्ट

Hindi

क्रिसमस स्पेशल नेल आर्ट

अगर आपको भी नाखूनों में तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करना पसंद है, तो क्रिसमस पार्टी के दौरान आप सांता क्लॉस और क्रिसमस ट्री से इंस्पायर्ड नेल आर्ट करवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेड ग्लिटरी नेल आर्ट

आप शियर रेड नेल पेंट अपने नाखूनों में लगवा सकती हैं। इसमें बीच की फिंगर में व्हाइट कलर से गिफ्ट का डिजाइन दें और बाकी की दो फिंगर में प्लेन रेड नेल पेंट लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

शॉर्ट नेल्स के लिए नेल आर्ट

अगर आपके नाखून छोटे हैं और आप इसमें क्रिसमस स्पेशल नेल आर्ट करवाना चाहती हैं, तो ग्रीन और व्हाइट कलर से एकदम सोबर और ट्रेंडी नेल आर्ट करवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सांता क्लॉस इंस्पायर्ड नेल आर्ट

क्रिसमस के मौके पर आप अपनी अलग-अलग फिंगर पर सांता क्लॉस, गिफ्ट, क्रिसमस ट्री जैसे डिजाइन बनवा कर एकदम ट्रेंडी नेल आर्ट भी करवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग नेल्स नेल आर्ट

नाखूनों को लंबा करके इसमें नेल आर्ट करवाना चाहती हैं, तो आप फॉल्स नेल लगाएं और रेड कलर की नेल पेंट के साथ व्हाइट कलर की डिजाइन, क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉस, क्रिसमस स्वान बनवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ग्रीन नेल आर्ट

क्रिसमस पर ग्रीन कलर का नेल आर्ट भी आपके हाथों को खूबसूरत लुक देगा। आप डार्क ग्रीन बेस में नेल पेंट लगाएं और उसके ऊपर सांता क्लॉस, क्रिसमस ट्री और स्नो के ग्लिटर डाल सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पॉइंटेड रेड नेल आर्ट

अपने हाथों को खूबसूरत लॉन्ग लुक देने के लिए आप नाखूनों को फ्रंट से पॉइंटेड करें, उसमें रेड कलर की जेल बेस नेल पेंट लगाए और व्हाइट कलर से स्नो पैटर्न बनाकर ट्रेंडी नेल आर्ट करवाएं।

Image credits: Pinterest

फिटिंग टाइट संग फैशन ब्राइट, Silk Saree संग पहनें फैंसी Blouse Design

पतली कमर के घायल होंगे सैया, जब पहनेंगी धनश्री वर्मा सी बॉडीकॉन ड्रेस

200 रुपये में सोने जैसी चेन, यहां देखें लेटेस्ट डिज़ाइन !

Farewell में होंगे आपके ही चर्चे, Short Height Girls ऐसे पहनें साड़ी