Hindi

Farewell में होंगे आपके ही चर्चे, Short Height Girls ऐसे पहनें साड़ी

Hindi

शॉर्ट हाइट गर्ल आलिया भट्ट से सीखें साड़ी कैरी करना

अगर आप अपने फेयरवेल पार्टी के लिए साड़ी की तलाश में है और अपनी इस साड़ी में हाइट को एन्हांस करना चाहती हैं, तो आलिया भट्ट से यह स्टाइलिंग टिप्स लें।

Image credits: social media
Hindi

वी नेक ब्लाउज करें सिलेक्ट

अगर आप साड़ी में टॉल दिखना चाहती हैं, तो ब्लाउज हमेशा वी नेकलाइन का चुनें। इससे वर्टिकल लाइन क्रिएट होती है और आपकी हाइट लंबी दिखती है।

Image credits: social media
Hindi

सेम कलर फैमिली से चुनें ब्लाउज

आप साड़ी में मोनोक्रोमेटिक ब्लाउज पहन सकती हैं या साड़ी से मैच करता हुआ कलर चुनें। जैसे डार्क पिंक के साथ लाइट पिंक या डार्क ब्लू के साथ लाइट ब्लू कलर भी चुनें।

Image credits: social media
Hindi

यश चोपड़ा की फिल्मों से इंस्पायर्ड फैब्रिक चुनें

यश चोपड़ा की फिल्मों में हीरोइन हल्के फैब्रिक जैसे शिफॉन या क्रेप की साड़ियां पहनती हैं। यह फैब्रिक बहुत हल्के होते हैं और इसमें हाइट को ग्रेस भी मिलता है।

Image credits: social media
Hindi

सिल्क-कॉटन की साड़ी को करें अवॉइड

फेयरवेल पार्टी में अगर आप यंग और लंबी दिखना चाहती हैं, तो सिल्क और कॉटन के फैब्रिक को अवॉइड करें। यह फैब्रिक टीचर्स पर अच्छे लगते हैं स्टूडेंट्स पर नहीं।

Image credits: social media
Hindi

मिनिमल एसेसरीज चुनें

आप अपने लुक को एकदम मिनिमल और स्टाइलिश रखना चाहती हैं, तो आप एकदम मिनिमल ज्वेलरी पहनें। आप छोटा सा चोकर सेट पहन सकती हैं और अगर इयररिंग्स पहनना है तो स्ट्डस या डैंगलर पहनें।

Image credits: social media
Hindi

केवल तीन से चार प्लीट्स साड़ी में बनाएं

अगर आप साड़ी में स्लिम ट्रिम और लंबी दिखना चाहती हैं, तो बहुत ज्यादा प्लीट्स बनाने से बचें। आप केवल फ्रंट में तीन से चार प्लेट ही बनाएं।

Image credits: social media
Hindi

स्मॉल प्रिंट्स और पतली बॉर्डर वाली साड़ी चुनें

फेयरवेल पार्टी के लिए साड़ी चुनते समय आप छोटे प्रिंट्स चुनें। इसमें हाइट लंबी लगती है। इसके अलावा आप साड़ी में चौड़े बॉर्डर की जगह पतली बॉर्डर या बिना बॉर्डर की साड़ी लें। 

Image credits: social media

चॉकलेट-फूल छोड़, दोस्त को बजट में Gift करें गोल्ड+स्टील की 7 Earrings

New Year 2025 में बीवी को करें खुश, गिफ्ट दें 3GM की नई Gold Chain

सर्दियों में दिखेंगी ज्यादा ग्लैमरस! यूज करें 6 Lipstick शेड

चुनरी पकड़ पीछे चले आएंगे एक्स हस्बैंड, पहनें समांथा से ट्रेंडी लहंगे