अगर आप अपने फेयरवेल पार्टी के लिए साड़ी की तलाश में है और अपनी इस साड़ी में हाइट को एन्हांस करना चाहती हैं, तो आलिया भट्ट से यह स्टाइलिंग टिप्स लें।
अगर आप साड़ी में टॉल दिखना चाहती हैं, तो ब्लाउज हमेशा वी नेकलाइन का चुनें। इससे वर्टिकल लाइन क्रिएट होती है और आपकी हाइट लंबी दिखती है।
आप साड़ी में मोनोक्रोमेटिक ब्लाउज पहन सकती हैं या साड़ी से मैच करता हुआ कलर चुनें। जैसे डार्क पिंक के साथ लाइट पिंक या डार्क ब्लू के साथ लाइट ब्लू कलर भी चुनें।
यश चोपड़ा की फिल्मों में हीरोइन हल्के फैब्रिक जैसे शिफॉन या क्रेप की साड़ियां पहनती हैं। यह फैब्रिक बहुत हल्के होते हैं और इसमें हाइट को ग्रेस भी मिलता है।
फेयरवेल पार्टी में अगर आप यंग और लंबी दिखना चाहती हैं, तो सिल्क और कॉटन के फैब्रिक को अवॉइड करें। यह फैब्रिक टीचर्स पर अच्छे लगते हैं स्टूडेंट्स पर नहीं।
आप अपने लुक को एकदम मिनिमल और स्टाइलिश रखना चाहती हैं, तो आप एकदम मिनिमल ज्वेलरी पहनें। आप छोटा सा चोकर सेट पहन सकती हैं और अगर इयररिंग्स पहनना है तो स्ट्डस या डैंगलर पहनें।
अगर आप साड़ी में स्लिम ट्रिम और लंबी दिखना चाहती हैं, तो बहुत ज्यादा प्लीट्स बनाने से बचें। आप केवल फ्रंट में तीन से चार प्लेट ही बनाएं।
फेयरवेल पार्टी के लिए साड़ी चुनते समय आप छोटे प्रिंट्स चुनें। इसमें हाइट लंबी लगती है। इसके अलावा आप साड़ी में चौड़े बॉर्डर की जगह पतली बॉर्डर या बिना बॉर्डर की साड़ी लें।