Hindi

चुनरी पकड़ पीछे चले आएंगे एक्स हस्बैंड, पहनें समांथा से ट्रेंडी लहंगे

Hindi

समांथा रुथ प्रभु लहंगा डिजाइन

साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु अपने काम के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में रहती हैं और उनका ड्रेसिंग सेंस तो एक नंबर है। आप भी उनकी तरह खूबसूरत लहंगे कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल और क्रिस्टल वर्क लहंगा  

समांथा जैसे अगर आप एकदम स्टनिंग लुक चाहती हैं, तो व्हाइट कलर का लहंगा कैरी करें। जिसमें पर्ल्स और छोटे स्टोन का वर्क किया हुआ है और इसके साथ उन्होंने स्ट्रैपी ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: facebook
Hindi

केप स्टाइल ब्लाउज और लहंगा

समांथा की तरह आप पीच कलर में फ्लोरल प्रिंट डिजाइन वाला प्लेन लहंगा पहन सकती हैं। उसके साथ इंडो वेस्टर्न लुक के लिए पहले एक छोटा ब्लाउज पहने और उसके ऊपर नेट का केप डालें।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेड लहंगा लुक में लगेंगी कमाल

समांथा की तरह अगर आप अपने एक्स बॉयफ्रेंड या हस्बैंड को इंप्रेस करना चाहती हैं, तो रेड कलर का सीक्वेंस वर्क किया हुआ बॉडी फिटेड लहंगा और उसके साथ ब्रालेट ब्लाउज पहनें।

Image credits: facebook
Hindi

समांथा का पेस्टल लहंगा लुक

पेस्टल कलर के लहंगे भी आजकल खूब ट्रेंड में है। आप ब्लू पेस्टल कलर का फ्लोरल प्रिंट डिजाइन का लहंगा पहन सकती हैं। उसके साथ कोर्सेट डिजाइन का ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगा विद हाई नेक ब्लाउज

हाई वेस्ट जिग-जैग पैटर्न में फ्लेयर वाले लहंगे के साथ आप मिरर वर्क किया हुआ स्लीवलेस हाई नेक ब्लाउज पहनकर भी एकदम स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। इसके साथ नेट की चुन्नी साइड में डालें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हॉट पिंक लहंगा करें ट्राई

लाइट या डार्क पिंक की जगह आप हॉट पिंक कलर का प्लेन लहंगा पहनें। इसके साथ फ्लेयर वाली स्कर्ट, प्लीटेड चुन्नी और स्ट्रैपी ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

कट आउट डिजाइन लहंगा

समांथा सी ग्लैमरस दिखने के लिए आप गोल्डन कलर का कट आउट डिजाइन का हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनें। इसके साथ ब्लैक और गोल्डन कलर का हैंड वर्क किया हुआ लहंगा पहनकर एकदम स्टाइलिश लुक पाएं। 

Image credits: Instagram

लाल साड़ी के बढ़ जायेंगे ठाठ, बस पहन लें 8 Contrast Blouse

₹500 वाली Simple प्रिंटेड साड़ियां, देने-लेने के लिए हैं सबसे बेस्ट

शमा की चमक सा दमकेगा नूर! चुन कर देखें Zaara Yesmin से 7 Blouse डिजाइन

Chubby वुमन पर खूब जचेगी, Sneha Wagh सी 8 साड़ी