Hindi

₹500 वाली Simple प्रिंटेड साड़ियां, देने-लेने के लिए हैं सबसे बेस्ट

Hindi

वाइट एंड ब्लू प्रिंटेड साड़ी

अगर आप सिंपल और सोबर साड़ी लेना-देना चाहती हैं, तो इस तरह का प्रिंट ऑप्शन ट्राई कर सकती हैं। ऐसी वाइट एंड ब्लू प्रिंटेड साड़ी हमेशा अच्छा लुक देती हैं। देने लेने के लिए बेस्ट हैं।

Image credits: social media
Hindi

ब्रॉड फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी डिजाइन

साड़ी गिफ्टिंग आइडिया के लिए सस्ती और सुंदर वैराइटी की तलाश में हैं तो ऐसी ब्रॉड फ्लोरल प्रिंटेड साड़ियां परफेक्ट रहेंगी। इसमें आपको डिजीटल प्रिंट भी मिल जाएंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड जॉर्जेट साड़ी

इस तरह की फ्लोरल प्रिंटेड जॉर्जेट साड़ी में आपको काफी प्रिंट डिजाइन मिल जाएंगे। साथ में ब्लाउज भी सेम प्रिंट का मिलेगा। ऐसी साड़ियां हल्के मौकों के लिए सबसे बेस्ट रहती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल आइवरी शिफॉन ब्लेंड साड़ी

किसी को अपना साड़ी गिफ्ट पसंद कराना है तो आप इस तरह की फ्लोरल आइवरी शिफॉन ब्लेंड साड़ी भी ले सकती हैं। कम बजट में आपको ऐसे कई पैटर्न मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

जॉर्जेंट ब्लेंड फुल प्रिंटेड साड़ी

आप सिंपल और क्लासी पैटर्न के लिए इस तरह की जॉर्जेंट ब्लेंड फुल प्रिंटेड साड़ी भी चुन सकती हैं। ऐसी साड़ियां हमेशा क्लासी लुक देने के लिए सबसे बेस्ट चॉइस रहती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

मल्टी कलर प्रिंटेड साड़ी

हल्के फैब्रिक में इस तरह की मल्टी कलर प्रिंटेड साड़ियां आसानी से मिल जाएंगी। इसमें क्वालिटी के हिसाब से आपको कई पैटर्न मिल जाएंगे। जो कि गिफ्ट आइडिया के लिए परफेक्ट हैं।

Image credits: our own

शमा की चमक सा दमकेगा नूर! चुन कर देखें Zaara Yesmin से 7 Blouse डिजाइन

Chubby वुमन पर खूब जचेगी, Sneha Wagh सी 8 साड़ी

Manushi के एक्स्ट्रा शॉर्ट लेंथ 7 ब्लाउज, Small Breast पर खिल उठेंगे

कड़कती ठंड में लगेंगी गुलाब-सी कली! चुनें ट्रेंडी 7 चेक वाले Suit