शमा की चमक सा दमकेगा नूर! चुन कर देखें Zaara Yesmin से 7 Blouse डिजाइन
Other Lifestyle Dec 15 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
शिमरी साड़ी न्यू ईयर पार्टी में पहन रही हैं तो जारा यस्मीन की तरह ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन चूज करें। इससे आपका सिंपल लुक भी हॉट बन जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
ट्यूब एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन
ऑफ शोल्डर ब्लाउज में ट्यूब एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहनने में सिजलिंग लुक देते हैं। अपनी सिंपल साड़ी में हॉटनेस जोड़ने के लिए मैचिंग ट्यूब एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
डबल स्ट्रेप ब्लाउज डिजाइन
अगर आपको ब्लाउज के पतले स्ट्रेप नहीं पसंद तो डबल स्ट्रेप ब्लाउज डिजाइन भी बनवा सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज आप लहंगे के साथ साड़ी संग भी पेयर कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
लटकन वाले स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज फिगर को खूबसूरत तरीके से दिखाते हैं। आप ऐसे ब्लाउज में हैवी नेकलेस पहन लुक फ्लॉन्ट करें।
Image credits: instagram
Hindi
क्रिस-क्रॉस पिंक ब्लाउज
लहंगे के साथ जारा ने पिंक कलर का क्रिस-क्रॉस ब्लाउज पहन बला खूबसूरत लग रही हैं। स्लीवलेस ब्लाउज कर्वी केसाथ ही स्लिम गर्ल्स पर भी खूब जचेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
वेलवेट एंब्रॉयडरी ब्लाउज
जरी वर्क आइवरी साड़ी के साथ जारा यस्मीन ने वेलवेट एंब्रॉयडरी ग्रीन ब्लाउज पेयर किया है। ब्लाउज में गोल्ड जरी वर्क दिख रहा है।