Hindi

शमा की चमक सा दमकेगा नूर! चुन कर देखें Zaara Yesmin से 7 Blouse डिजाइन

Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

शिमरी साड़ी न्यू ईयर पार्टी में पहन रही हैं तो जारा यस्मीन की तरह ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन चूज करें। इससे आपका सिंपल लुक भी हॉट बन जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

ट्यूब एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

ऑफ शोल्डर ब्लाउज में ट्यूब एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहनने में सिजलिंग लुक देते हैं। अपनी सिंपल साड़ी में हॉटनेस जोड़ने के लिए मैचिंग ट्यूब एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

डबल स्ट्रेप ब्लाउज डिजाइन

अगर आपको ब्लाउज के पतले स्ट्रेप नहीं पसंद तो डबल स्ट्रेप ब्लाउज डिजाइन भी बनवा सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज आप लहंगे के साथ साड़ी संग भी पेयर कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

लटकन वाले स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज फिगर को खूबसूरत तरीके से दिखाते हैं। आप ऐसे ब्लाउज में हैवी नेकलेस पहन लुक फ्लॉन्ट करें। 

Image credits: instagram
Hindi

क्रिस-क्रॉस पिंक ब्लाउज

लहंगे के साथ जारा ने पिंक कलर का क्रिस-क्रॉस ब्लाउज पहन बला खूबसूरत लग रही हैं। स्लीवलेस ब्लाउज कर्वी केसाथ ही स्लिम गर्ल्स पर भी खूब जचेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट एंब्रॉयडरी ब्लाउज

जरी वर्क आइवरी साड़ी के साथ जारा यस्मीन ने वेलवेट एंब्रॉयडरी ग्रीन ब्लाउज पेयर किया है। ब्लाउज में गोल्ड जरी वर्क दिख रहा है।

Image credits: instagram

Chubby वुमन पर खूब जचेगी, Sneha Wagh सी 8 साड़ी

Manushi के एक्स्ट्रा शॉर्ट लेंथ 7 ब्लाउज, Small Breast पर खिल उठेंगे

कड़कती ठंड में लगेंगी गुलाब-सी कली! चुनें ट्रेंडी 7 चेक वाले Suit

रजवाड़ी-पोल्की भी लगेगी फीकी, शादियों में पहने Kundan Bangles Design!