Hindi

रजवाड़ी-पोल्की भी लगेगी फीकी, शादियों में पहने Kundan Bangles Design!

Hindi

देखें कुंदन बैंगल की लेटेस्ट डिजाइन

दुल्हन से लेकर मेहमान तक, सभी के लिए खास कुंदन बैंगल्स डिजाइन। रजवाड़ी से लेकर मॉडर्न तक, हर स्टाइल में निखारे अपने हाथों की खूबसूरती।

Image credits: Pinterest
Hindi

मॉर्डन स्टाइन कुंदन बैंगल

मॉर्डन और यूनिक डिजाइन के ये कुंदन बैंगल दिखनें तो सुंदर है ही साथ ही इसे कोई भी कैरी कर अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पोल्की पैटर्न कुंदन बैंगल

पोल्की पैटर्न की ये कंगन जिसें बारीक मोती और नग का काम हुआ है, ये दुल्हन के जोड़े के लिए बेहद खूबसूरत और परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन कुंदन बैंगल

गोल्डन कुंदन बैंगल दिखने में खूबसूरत और सोने की चूड़ियों को भी अपने डिजाइन और खूबसूरती के आगे फेल करने वाली है।

Image credits: Pinterest
Hindi

जड़ाऊ कुंदन बैंगल

जड़ाऊ कुंदन चूड़ी या कंगन की ये डिजाइन हाथों पर खूब जचेगी, इसे कांच की चूड़ियों के साथ लहंगे या फिर साड़ी के साथ कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

रजवाड़ी पैटर्न कुंदन बैंगल

कुंदन बैंगल की ये डिजाइ बेहद खास और रॉयल लुक से भरपूर है। कोई भी दुल्हन या न्यूली वेड इसे पहनेगी, तो बेहद खूबसूरत लगेगी।

Image credits: Pinterest

हाई नेक सूट में लगेंगी क्लासिक, ऑफिस के लिए 8 डिजाइन हैं परफेक्ट

नहीं पड़ेगी रूम फ्रेशनर की जरूरत, घर में लगाएं ये 5 खुशबूदार पौधे!

शादियों में सबसे ज्यादा चमकेंगी आप, जब पहनेंगी Hina Khan से हसीन सूट!

पार्टी में लगेंगी डीवा, जब पहनेंगी तमन्ना सी ग्लैमरस Western Outfits!