Hindi

पार्टी में लगेंगी डीवा, जब पहनेंगी तमन्ना सी ग्लैमरस Western Outfits!

Hindi

देखें तमन्ना भाटिया के पार्टी परफेक्ट आउटफिट

तमन्ना भाटिया के स्टाइलिश पार्टी आउटफिट्स से इंस्पिरेशन लें। स्लिट कट स्कर्ट, ग्लैमरस गाउन, बॉडीकॉन ड्रेस और साड़ियों से आप भी पार्टी की जान बन सकती हैं!

Image credits: Instagram
Hindi

स्लिट कट स्कर्ट एंड स्ट्रेप टॉप

स्लिट कट स्कर्ट और स्ट्रेप टॉप के साथ पार्टी के लिए ये परफेक्ट और बेहतरीन पीस है। इस तरह के आउटफिट को पहन आप बिल्कुल दिवा लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर गाउन

सिल्वर गाउन हो या फिर मेटालिक आउटफिट आजकल ये सेलेब्स के बीच काफी डिमांड और ट्रेंड में है, इस तरह के आउटफिट भी आप पार्टी में कैरी सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड हैवी गाउन

रेड कलर की ये प्रिंसेस गाउन दिखने में बेहद खूबसूरत और क्लासी है। इस गाउन को आप पार्टी में पहन शो-स्टॉपर का खिताब अपने नाम कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडीकॉन ड्रेस

बॉडी कॉन ड्रेस की ये डिजाइन आजकल ट्रेंड में है, पार्टी में हर कोई इ तरह के ट्रेंडी बॉडीकॉन ड्रेस पहन अपने पियर बॉडी शेप को फ्लॉन्ट कर रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लिट साड़ी

सिक्वेन, नेट और मॉर्डन डिजाइन की ये स्टाइलिश साड़ी आपके खूबसूरती पर लगा देगी चार चांद। पार्टी के लिए परफेक्ट इस आउटफिट को आप वैडिंग सीजन के लिए भी खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram

क्रिसमस में इन रेड आउटफिट से मिलेगा स्टाइल+ग्लैमर का परफेक्ट कॉम्बो

Sara Tendulkar की 7 Hairstyle, छोटे चेहरे को देंगी क्यूट बबली लुक

सर्दियों में नहीं होगा ठंड का एहसास, साड़ी संग पहने High Neck Blouse

500 के अंदर हीरे-सा चमकेगा चेहरा! Makeup में चुनें 5 हाईलाइटर क्रीम