Sara Tendulkar की 7 Hairstyle, छोटे चेहरे को देंगी क्यूट बबली लुक
Other Lifestyle Dec 15 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
सारा तेंदुलकर की 7 हेयरस्टाइल
छोटे चेहरे पर भी खूबसूरत लगेंगी ये 7 हेयरस्टाइल! सारा तेंदुलकर से लें इंस्पिरेशन, फ्रेंच ब्रेड से लेकर वेवी कर्ल्स तक, हर लुक में दिखें स्टाइलिश।
Image credits: instagram
Hindi
लॉन्ग फ्रेंच स्टाइल ब्रेड
आपका छोटा चेहरा और भी क्लासी लगेगा अलग इस तरह की लॉन्ग फ्रेंच स्टाइल ब्रेड बनाएंगी। ये एक्सपेरिमेंट करने से पहले पोनीटेल या जूड़ा बनाया जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
फ्रेंच ब्रेड पोनीटेल हेयरस्टाइल
छोटा चेहरा है तो सबसे अच्छी बात ये है कि आप एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। आप अपने वेस्टर्न आउटफिट के साथ इस तरह की स्टनिंग फ्रेंच ब्रेड पोनीटेल हेयरस्टाइल चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्रंट ब्रेड फ्लोरल बन हेयर स्टाइल
सारा ने इस साड़ी लुक में हेयर स्टाइल सिंपल रखी है। उन्होंने फ्रंट ब्रेड फ्लोरल बन हेयर स्टाइल बनाई है जो कि उनके चेहरे पर स्टाइल ऐड कर रही है।
Image credits: instagram
Hindi
ओपन क्लच कर्ल हेयर स्टाइल
लंबे बालों में कर्ल हेयर वेवी स्टाइल प्यारी लगेगी। आप फ्रंट से बालों को साइड लुक देते हुए ब्रेड बनाकर ऐसी ओपन क्लच कर्ल हेयर स्टाइल चुनें। ये एथनिक और वेस्टर्न पर प्यारी लगेगी।
Image credits: instagram
Hindi
बैंग्स के साथ ऑफ हेयर
डीप नेक ब्लाउज पहन रही हैं तो सारा तेंदुलकर जैसे ऑफ हेयर चुनें। उन्होंने गजरा पेयरिंग के साथ कमाल की बैंग्स के साथ ऑफ हेयर स्टाइल चुकी है।
Image credits: instagram
Hindi
लूज वेव लो बन हेयर स्टाइल
लहंगा और साड़ी के साथ स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप इस तरह का लूज वेव लो बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इसे बनाना काफी ईजी होता है। आप चाहें तो बीट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लूज वेव हेयर स्टाइल
इसे बनाना काफी ईजी होता है। सारा ने हेयरस्टाइल सिंपल रखी है आप चाहें तो लूज वेव हेयर स्टाइल बनाएं। इससे आपका लुक निखरकर आएगा और आप यंग दिखेंगी।