सर्दियों में नहीं होगा ठंड का एहसास, साड़ी संग पहने High Neck Blouse
Other Lifestyle Dec 15 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagaram
Hindi
देखें हाई नेक ब्लाउज की लेटेस्ट डिजाइन
हाई नेक ब्लाउज़ सर्दियों में साड़ी के साथ एक स्टाइलिश और गर्म विकल्प है। विभिन्न डिज़ाइनों जैसे एम्ब्रॉयडरी, लॉन्ग स्लीव और कट स्लीव के साथ ये आपके लुक को निखार सकते हैं।
Image credits: Instagaram
Hindi
हाई नेक विथ थ्री-फोर्थ स्लीव
हाई नेक ब्लाउज में आप इस तरह से फ्लोरल वर्क भी चुन सकते हैं। ये आपके स्कर्ट लहंगा या फिर साड़ी के साथ खूब जचेगी।
Image credits: Instagaram
Hindi
हाई नेक विथ लॉन्ग स्लीव
अदिति राव की साड़ी और ब्लाउज के पूरी लड़किया दिवानी है, ऐसे में आप इस तरह हाई नेक ब्लाउज के साथ लॉन्ग स्लीव वाली ब्लाउज में एंब्रॉयडरी का काम करवा सकते हैं।
Image credits: Instagaram
Hindi
हाई नेक विथ एंब्रॉयडरी ब्लाउज
हाई नेक ब्लाउज के साथ इस तरह के स्लीव में एंब्रॉयडरी वर्क सिंपल ब्लाउज की खूबसूरती बढ़ा देती है। इस तरह के ब्लाउज आपके साड़ी और लहंगे या फिर स्कर्ट के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagaram
Hindi
प्लेन हाई नेक ब्लाउज विथ लॉन्ग स्लीव
अदिति राव हैदरी कके बाद से सिंपल लॉन्ग स्लीव और हाई नेक की ब्लाउज ट्रेंड में है, आप इस तरह के ब्लाउज साड़ी या फिर लहंगा दोनों के लिए बनवा सकते हैं।
Image credits: Instagaram
Hindi
हाई नेक विथ कट स्लीव ब्लाउज
साड़ी सिंपल हो या फिर एंब्रॉयडरी, इस तरह से कट स्लीव और हाई नेक ब्लाउज बनवा लिए तो, ब्लाउज ही आपके पूरे साड़ी की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं।