हाई नेक ब्लाउज़ सर्दियों में साड़ी के साथ एक स्टाइलिश और गर्म विकल्प है। विभिन्न डिज़ाइनों जैसे एम्ब्रॉयडरी, लॉन्ग स्लीव और कट स्लीव के साथ ये आपके लुक को निखार सकते हैं।
हाई नेक ब्लाउज में आप इस तरह से फ्लोरल वर्क भी चुन सकते हैं। ये आपके स्कर्ट लहंगा या फिर साड़ी के साथ खूब जचेगी।
अदिति राव की साड़ी और ब्लाउज के पूरी लड़किया दिवानी है, ऐसे में आप इस तरह हाई नेक ब्लाउज के साथ लॉन्ग स्लीव वाली ब्लाउज में एंब्रॉयडरी का काम करवा सकते हैं।
हाई नेक ब्लाउज के साथ इस तरह के स्लीव में एंब्रॉयडरी वर्क सिंपल ब्लाउज की खूबसूरती बढ़ा देती है। इस तरह के ब्लाउज आपके साड़ी और लहंगे या फिर स्कर्ट के लिए परफेक्ट है।
अदिति राव हैदरी कके बाद से सिंपल लॉन्ग स्लीव और हाई नेक की ब्लाउज ट्रेंड में है, आप इस तरह के ब्लाउज साड़ी या फिर लहंगा दोनों के लिए बनवा सकते हैं।
साड़ी सिंपल हो या फिर एंब्रॉयडरी, इस तरह से कट स्लीव और हाई नेक ब्लाउज बनवा लिए तो, ब्लाउज ही आपके पूरे साड़ी की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं।