500 के अंदर हीरे-सा चमकेगा चेहरा! Makeup में चुनें 5 हाईलाइटर क्रीम
Other Lifestyle Dec 15 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
फेस के लिए हाईलाइटर
मेकअप को पूरा करने के लिए हाईलाइटर का अहम रोल होता है। ब्लश लगाने के बाद हल्का हाईलाइटर त्वचा चमका देता है।
Image credits: pinterest
Hindi
Lakme 9 to 5 Powerplay Velvet Crème Highlighter
पाउडर के सात ही क्रीमी टेक्सचर वाले हाईलाइटर का इस्तेमाल करना है तो Lakme 9 to 5 Powerplay यूज किया जा सकता है। ऑनलाइन ₹406 में आपको हाईलाइटर मिल जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
Nykaa Strobe Cream Highlighter
रोजी रेडिएंट और गोल्डन ऑवर शेड में उपलब्ध नायका की हाईलाइटर क्रीम आपको ऑनलाइन ₹546 में मिल जाएगी। आप लाइट मेकअप के बाद क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
Sotrue Strobe Cream Pink for Face Radiance
कूल अंडरटोन के साथ पिंक रेडिएंट चमकदार ग्लो के लिए आप Sotrue Strobe क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। ₹279 में आपको क्रीम उपलब्ध हो जाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
Swiss Beauty Foundation Pearl Illuminator
चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पर्ल फाउंडेशन के साथ ही इल्यूमिनेटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ₹263 का वाटरप्रूफ इल्यूमिनेटर रेडिएंट फिनिश देता है।
Image credits: pinterest
Hindi
FACES CANADA Strobe Cream
प्राइमर, हाईलाइटर और मॉस्चराइजर क्रीम न सिर्फ फेसो को ग्लो देती हैं बल्कि मॉस्चराइज भी करती है। रेडिएंट स्किन के लिए ₹413 की हाईलाइटर क्रीम इस्तेमाल कर सकते हैं।