साड़ी पर पहनें ये 8 Kamarband डिजाइन, पतली कमर की बढ़ेगी शोभा
Other Lifestyle Dec 15 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
क्लासिक गोल्डन लटकन कमरबंध
यह पारंपरिक लटकन वाला कंमरबंध साड़ी के साथ एक क्लासिक और रॉयल लुक देता है। यह खासतौर पर शादियों और रिसेप्शन के लिए परफेक्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
पतली चेन एडी नग कमरबंध
अगर आप ट्रेडिशनल कमरबंध से अलग कुछ ट्राई करना चाहती हैं एडी नग से सजे हुए पतले कमरबंध को ट्राई कर सकती हैं। साड़ी या लहंगा दोनों पर यह सुंदर दिखेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्वर घुंघरू कमरबंध
कॉटन की साड़ी पर अगर आपको सेंसुअल लुक देना है तो फिर आप कुछ इस तरह का कमरबंध ट्राई कर सकती हैं। चांदी के इस कमरबंध में घुंघरू जोड़े गए हैं। जो लुक को निखार रहे हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
आदिवासी कमरबंध
साड़ी के साथ आदिवासी कमरबंध एक अलग ही लुक क्रिएट कर रही हैं। सिल्वर से बने इस कमरबंध को आप जरूर ट्राई करें। पर ग्लोइंग साड़ी या लहंगे के साथ मत पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्वर कमरबंध
खूबसूरत डिजाइन की यह कमरबंध प्लेन साड़ी की खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती हैं। पिया जी को अपने पूरे लुक से मदहोश करनाहै तो साड़ी के साथ इस तरह के कमरबंध को जरूर पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टोन एम्बेलिश्ड कमरबंध
स्टोन और क्रिस्टल एम्बेलिश्ड कमरबंध लुक में शाइ और चमक बढ़ाते हैं। हैवी वर्क साड़ी या लहंगे के साथ आप इस डिजाइन के कमरबंध को ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरल स्टोन कमरबंध
फूलों के डिजाइंस से सजा कमरबंध साड़ी या लहंगे पर एक सॉफ्ट और फेमिनिन टच डालता है। आप सिंगल चेन वाली इस तरह के कमरबंध को भी वेडिंग सीजन में ट्राई कर सकती हैं।