बिछिया के Top Designs, Pearl Toe Rings रहेंगे क्लासी+कंफर्ट
Other Lifestyle Dec 15 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
फूल पैटर्न पर्ल बिछिया
अगर आप फैशन ट्रेंड फॉलो करती हैं तो आपको फूल टो रिंग के बारे में पता ही होगा। बिछिया की ये लेटेस्ट फूल पैटर्न पर्ल डिजाइन आपके पैर की उंगलियों को पूरा कवर कर लेते हैं।
Image credits: social media
Hindi
मोती और कुंदन वर्क बिछिया
मोती डिजाइन वाली बिछिया मार्केेट में नई आई है। ये पैरों में काफी एलिगेंट लगती हैं। आप इसके साथ में कुंदर वर्क पैटर्न भी ऐड करा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कलर्ड पर्ल बिछिया डिजाइन
नई दुल्हन अपनी साड़ियों के साथ कलरफुल पैटर्न में ऐसे कलर्ड पर्ल बिछिया डिजाइन पहन सकती हैं। ये उनके पैरों में सबसे खूबसूरत नजर आएंग।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्डन मोती बिछिया
घूंघरू डिजाइन वाले गोल्डन मोती बिछिया इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में है। ऐसे डिजाइन आपके पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सिंपल पर्ल स्टड बिछिया
आमतौर पर महिलाएं चांदी के सिंपल बिछिया पहनती हैं। आप डैली वियर के लिए इस तरह के सिंपल और क्लासी लुक वाले सिंपल पर्ल स्टड बिछिया पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्वर पर्ल लेयरिंग बिछिया
आप इस डिजाइन को भी ट्राई कर सकती हैं। ऐसे पैटर्न वाले सिल्वर पर्ल लेयरिंग बिछिया हर आउटफिट पर परफेक्ट मैच होंगे। साथ ही ये आपके पैरों की खूबसूरती को बढ़ाएंगे।