Hindi

2024 में नीता अंबानी ने पहनीं सोने-चांदी जरी वाली 6 बनारसी साड़ी

Hindi

रंगकाट साड़ी

नीता अंबानी की यह साड़ी 28 चौक जाल रंगकाट असली जरी से तैयार किया गया है। जिसमें कठिन फूलों के डिजाइन बनाए गए हैं। इस साड़ी को बनाने में 6 महीने का वक्त लगा।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक चारबाग बनारसी साड़ी

नीता अंबानी ने जो साड़ी साल 2024 में पहनीं वो बनारसी कारीगरी का एक शानदार उदाहरण है। पिंक चारबाग साड़ी में बहुरंगी मीना वर्क किया गया है। ब्लाउज में असली सोने का वर्क किया गया है।

Image credits: Instagram /Manish Malhotra
Hindi

टिश्यू बनारसी साड़ी

टिशू बनारसी साड़ी को नीता अंबानी ने गुजराती स्टाइल में पहनकर एक अलग ही किरदार में नजर आईं। कढ़वा तकनीक से बनाई साड़ी में सोने और चांदी की जरी से कढ़ाई की गई है।

Image credits: instagra
Hindi

पिंक ऑर्गेंजा सिल्क बनारसी साड़ी

असली जरी और हाथ की बुनाई से तैयार पिंक ऑर्गेंजा साड़ी में नीता अंबानी 2024 में क्लासिक लुक देती नजर आईं। उन्होंने साड़ी को असली ज़री से हाथ से बुनी फ्रेंच लेस ब्लाउज के साथ जोड़ा। 

Image credits: Instagram
Hindi

बेज़ तसर जॉर्जेट बनारसी साड़ी,

नीता अंबानी बेज तसर जॉर्जेट बनारसी साड़ी में एलिगेंट लग रही हैं। साड़ी को सोने और रेशम से बनाया गया है।इस साड़ी को हाथों से बुना गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी जंगला साड़ी

साल 2024 में हाथ से बुनी बनारसी जंगला साड़ी पहनकर नीता अंबानी ने सभी का दिल जीत लिया।Miss World 2024 के प्रतियोगिता में बतौर गेस्ट नीता अंबानी इस साड़ी में शामिल हुई थीं।

Image credits: Instagram

Sreeleela से Blouse पहन दिखाएं हुस्न की लीला, लवर का गुस्सा होगा ढीला!

लाल-नीला-पीला से हो गई हैं बोर, तो चुनें ये 8 ब्लैक लहंगा डिजाइन

गोरी रंगत पर लगेंगी सोने पर सुहागा! ठंड में चुनें 7 पर्पल Velvet saree

नजाकत से भरा रहेगा बदन, जब पहनेंगी Aparna Dixit सी 8 साड़ी