Hindi

नजाकत से भरा रहेगा बदन, जब पहनेंगी Aparna Dixit सी 8 साड़ी

Hindi

रेड साड़ी विद ग्रीन ब्लाउज

नई नवेली बहूरानी जब अपर्णा के इस लुक को कॉपी करेगी तो सब तारीफ करेंगे। रेड कलर की जॉर्जेट साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज पहना है। मंगलसूत्र वो फ्लॉन्ट कर रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डेनिम कलर की ऑर्गेंजा साड़ी

डार्क और लाइट ब्लू वाली ऑर्गेंजा साड़ी काफी यूनिक लुक क्रिएट कर रही हैं। छोटी-मोटी पार्टी हो या फिर दोस्तों की गैदरिंग तो इस दौरान आप इस तरह की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट पर्पल ऑर्गेंजा साड़ी

अपर्णा दीक्षित लाइट कलर के पर्पल साड़ी में बेहद हसीन लग रही हैं।  प्लेन साड़ी पर ड्रामा जोड़ने के लिए  लेस बॉर्डर लगाया गया है। वेडिंग फंक्शन के लिए इस तरह की साड़ी परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन ग्रीन साड़ी विद येलो ब्लाउज

प्लेन ग्रीन साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज बहुत ही सुंदर लग रहा है। घर पर हो या फिर बाहर कहीं घूमने जाना तो आप इस तरह के साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड ब्लाउज विद रेड कॉटन साड़ी

खूबसूरत थ्रेड वर्क से सजे रेड कॉटन साड़ी में टीवी स्टाइर बहुत ही सुंदर लग रही हैं। प्रिटेंड ब्लाउज के साथ साड़ी काफी सही लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी और ब्लाउज 2K में मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो जॉर्जेट साड़ी विद डार्क पर्पल ब्लाउज

गोल्डन जरी वर्क से से येलो साड़ी के साथ पर्पल ब्लाउज का कॉम्बिनेशन मस्त लग रहा है। आप अपर्णा की तरह साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

कसावु साड़ी

साउथ इंडिया की साड़ी कसावु अमून हर सेलेब्स के पास होती है। खास ओकेजन पर आप इस तरह की साड़ी को स्टाइल करके प्योरिटी वाला लुक पा सकती हैं। 

Image credits: Instagram

गोरी कलाइयों की बढ़ जाएगी शान, पहनें Blue Glass Bangles

बढ़ जाएगी कानों की शोभा, जब पहनेंगी Trendy Ear Cuff के ये 5 डिजाइन

Alia Bhatt Vs Karisma Kapoor: सफेद साड़ी-प्लेन ब्लाउज, किसने ढाया कहर?

दिल्ली की ठंड को दें मात, इन 5 इनडोर प्लांट्स से पाएं Cozy Vibes