नजाकत से भरा रहेगा बदन, जब पहनेंगी Aparna Dixit सी 8 साड़ी
Other Lifestyle Dec 15 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
रेड साड़ी विद ग्रीन ब्लाउज
नई नवेली बहूरानी जब अपर्णा के इस लुक को कॉपी करेगी तो सब तारीफ करेंगे। रेड कलर की जॉर्जेट साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज पहना है। मंगलसूत्र वो फ्लॉन्ट कर रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
डेनिम कलर की ऑर्गेंजा साड़ी
डार्क और लाइट ब्लू वाली ऑर्गेंजा साड़ी काफी यूनिक लुक क्रिएट कर रही हैं। छोटी-मोटी पार्टी हो या फिर दोस्तों की गैदरिंग तो इस दौरान आप इस तरह की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लाइट पर्पल ऑर्गेंजा साड़ी
अपर्णा दीक्षित लाइट कलर के पर्पल साड़ी में बेहद हसीन लग रही हैं। प्लेन साड़ी पर ड्रामा जोड़ने के लिए लेस बॉर्डर लगाया गया है। वेडिंग फंक्शन के लिए इस तरह की साड़ी परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
प्लेन ग्रीन साड़ी विद येलो ब्लाउज
प्लेन ग्रीन साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज बहुत ही सुंदर लग रहा है। घर पर हो या फिर बाहर कहीं घूमने जाना तो आप इस तरह के साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रिंटेड ब्लाउज विद रेड कॉटन साड़ी
खूबसूरत थ्रेड वर्क से सजे रेड कॉटन साड़ी में टीवी स्टाइर बहुत ही सुंदर लग रही हैं। प्रिटेंड ब्लाउज के साथ साड़ी काफी सही लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी और ब्लाउज 2K में मिल जाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो जॉर्जेट साड़ी विद डार्क पर्पल ब्लाउज
गोल्डन जरी वर्क से से येलो साड़ी के साथ पर्पल ब्लाउज का कॉम्बिनेशन मस्त लग रहा है। आप अपर्णा की तरह साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कसावु साड़ी
साउथ इंडिया की साड़ी कसावु अमून हर सेलेब्स के पास होती है। खास ओकेजन पर आप इस तरह की साड़ी को स्टाइल करके प्योरिटी वाला लुक पा सकती हैं।