गोरी कलाइयों पर नीले रंग की कांच की चूड़ियां बेहद खूबसूरत लगती हैं। ये चूड़ियां सिल्वर, गोल्डन और वेलवेट बैंगल्स के साथ कैसे मैच करें, जानें यहां।
कांच की चूड़ी और सोने के कंगन इससे खूबसूरत कुछ और हो ही नहीं सकता। ये चूड़ी के सेट नीले रंग के चूड़ियों के साथ खूबस जचेगी।
सिल्वर कंगन और नीले रंग की कांच की चूड़ियां दोनों का कॉबिनेशन आपके नीले रंग के आउटफिट के साथ बहुत खूबसूरत लगेगी।
गजरा बैंगल अपने आप में ही खूबसूरत होते हैं, इसके साथ किसी भी रंग की चूड़ी जचती है। ऐसे में आप इसके साथ नीले रंग की कांच की चूड़ी सेट करें।
वेलवेट की चूड़ियों की खूबसूरती कुछ और ही होती है, इसके साथ सुनहरे रंग के ये वेलवेट के कंगन सेट करने पर बहुत जचते हैं।
नीले रंग के धागे से सजी इन चूड़ियों के साथ गोल्डन कलर के स्टोन वर्क वाले कंगन के साथ खूब जचेंगे। ये चूड़ी और कंगन के डिजाइन खास दुल्हनों के लिए है।
बढ़ जाएगी कानों की शोभा, जब पहनेंगी Trendy Ear Cuff के ये 5 डिजाइन
Alia Bhatt Vs Karisma Kapoor: सफेद साड़ी-प्लेन ब्लाउज, किसने ढाया कहर?
दिल्ली की ठंड को दें मात, इन 5 इनडोर प्लांट्स से पाएं Cozy Vibes
7 Tips से ऑफिस में स्टाइल करें Ajrakh Saree, Junior-Senior करेंगे अचरज