7 Tips से ऑफिस में स्टाइल करें Ajrakh Saree, Junior-Senior करेंगे अचरज
Other Lifestyle Dec 14 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
अरजक साड़ी देगी परफेक्ट फॉर्मल लुक
क्या आप सिंपली लुक के साथ भी ऑफिस में स्टनिंग लगना चाहती हैं। अगर हां तो यहां जानें कैसे एक ट्रेडिशनल अरजक साड़ी से आप परफेक्ट फॉर्मल लुक पा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हाफ स्लीव ब्लाउज पहनें
ऑफिस साड़ी लुक, फॉर्मल रखने के लिए आप हाफ स्लीव्स के ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। इसे सिंपल डिजाइन में तैयार करवाएं। इससे आपको लुक परफेक्ट फॉर्मल लगेगा।
Image credits: social media
Hindi
रेडीमेड खरीदें कॉर्लर ब्लाउज
आप चाहें, तो कॉर्लर डिजाइन वाले ब्लाउज को पहनें। इससे भी लुक अच्छा लगेगा। इस तरह के ब्लाउज आपको रेडीमेड भी मिल जाएंगे। साथ ही, आप चाहें तो इसे कपड़ा लेकर भी तैयार कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सिंपल मेकअप को प्रायोरिटी
अजरक साड़ी के साथ लाइट मेकअप करना है। आप ध्यान रखें कि आंखों को भी ज्यादा हाइलाइट ना करें। साथ ही आपको लिपस्टिक शेड भी लाइट चूज करना है ताकि सोबर लुक मिले।
Image credits: pinterest
Hindi
कैसी चुनें हेयरस्टाइल
बात जब हेयर स्टाइल की आती है तो इसे सिंपल ट्विस्ट करके बना सकती हैं। इससे आपका ओपन हेयर स्टाइल अलग तरह के रेडी हो जाएगा। इससे आपका साड़ी लुक और भी सुंदर लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
जूलरी का रखें ध्यान
आप अपनी साड़ी को ऑफिस में स्टाइल करना चाहती हैं, तो इसके साथ पहनने के लिए ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी को वियर करें। इससे लुक ओवर भी नहीं लगता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
झुमके करें स्टाइल
आप सिर्फ कंगन और झुमके के 100 से 250 रुपये वाले डिजाइन चुन सकती हैं। इसमें आपको काफी ऑप्शन मिल जाएंगे। जिन्हें वियर करके आप लुक को परफेक्ट बना सकती हैं।