Hindi

पतली कमर पर फिसलेगी नजर ! देखें Krithi Shetty के 8 साड़ी लुक

Hindi

पिंक जॉर्जट साड़ी

कीर्ति शेट्टी पिंक जॉर्जट साड़ी में बॉर्बी डॉल लग रही हैं। उन्होंने वन स्ट्रिप ब्लाउज और सिल्वर नेकलेस पहना है। ऐसी साड़ी 1K के अंदर मिल जायेगी जिसे आप ऑक्सीडेंट जूलरी संग चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी हर फंक्शन के लिए परफेक्ट होती है।बेबी पिंक के बॉर्डर में जरी वर्क बॉर्डर है। आप इसे प्लेन ब्लाउज और गोल्ड नेकलेस संग वियर कर गॉर्जियस डीवा लग सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी डिजाइन

कम पैसों में हीरोइन दिखना है तो ऑर्गेंजा साड़ी से बढ़िया है। आप थ्रेड वर्क पर ऐसी साड़ी 1500 तक खरीद सकती हैंं। ये मैचिंग और कंट्रास्ट दोनों तरह के ब्लाउज संग शानदार लुक देगी।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन साड़ी कलेक्शन

जामुनी कलर लीग से हटकर लुक देता है। वाइब्रेंट कलर पसंद हैं तो कीर्ति शेट्टी सी सीक्वेन साड़ी पहनें। ये ब्रालेट राउंड नेक ब्लाउज संग अट्रेक्टिव लगेगी। आप 2k तक इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

नेट साड़ी के डिजाइन

फ्लोरल वर्क नेट साड़ी यंग गर्ल्स से मैरिड वुमन तक पर प्यारी लगेगी। एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना है। आप इसे सिंपल ब्लाउज और मिनिमल जूलरी के साथ स्टाइल करें। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल वर्क आइवरी साड़ी

ऑलिव ग्रीन कलर इन खूब पसंद किया जा रहा है। ये आउटफिट को क्लासी बनाता है। कीर्ति शेट्टी ने पर्ल वर्क आइवरी साड़ी पहनी है। इसे खरीदने के लिए 4-5 हजार रु खर्च करने पड़ सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रेडी वियर साड़ी

मोटिफ वर्क ब्लू साड़ी पार्टी लुक के लिए बेस्ट है। इसे लहंग स्टाइल में तैयार किया है। आप भी इस तरह की रेडी टू वियर साड़ी ब्रालेट ब्लाउज संग टीमअप कर कहर ढा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन वर्क ब्लैक साड़ी

ब्लैक साड़ी कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है। कीर्ति शेट्टी ने जरी वर्क साड़ी को प्लेन स्लीवलेस ब्लउज और हैवी इयररिंग्स पहने हैं। बाजार में 2 हजार में ऐसी साड़ी मिल जायेगी। 

Image credits: instagram

मुंडों को होगा इश्क वाला लव, फ्रेशर पार्टी में चुनें ऐसे Tassel Blouse

ऑफिस में लगेंगी पंजाब की कैटरीना, जब पहनेंगी शहनाज गिल से ट्रेंडी सूट

टुकुर-टुकर देखेंगे सैया जी ! पहनें Disha Patani से Stylish Blouse

पहली रसोई में पहनें Metallic Kanjivaram, संस्कार देख सास चूम लेगी हाथ