पहली रसोई में पहनें Metallic Kanjivaram, संस्कार देख सास चूम लेगी हाथ
Other Lifestyle Dec 14 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
डुअल-टोन मैटलिक कांजीवरम साड़ी
आप साड़ी में दो मेटैलिक शेड्स का खूबसूरत मिश्रण जैसे गोल्ड और सिल्वर या रोज गोल्ड और सिल्वर ले सकती हैं। इसमें बॉर्डर पर कलर-कॉन्ट्रास्ट पैटर्न दिया है जो इसे सबसे हटकर बना रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्डन मैटलिक कांजीवरम साड़ी
इस पूरी साड़ी पर बारीक जरी थ्रेड वर्क और गोल्डन शेड का शाही लुक दिया गया। बॉर्डर पर पारंपरिक प्लेन डिजाइन है। इस तरह की मैटलिक साड़ी खास मौकों के लिए परफेक्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
मैटलिक पेस्टल कांजीवरम साड़ी
हल्के रंगों में जैसे पेस्टल ग्रीन, मिंट ब्लू या पीच कलर में भी मेटैलिक गोल्ड या सिल्वर जरी डिजाइन मिल जाएंगे। ये आपको मॉडर्न और रॉयल ब्राइडल लुक देने के लिए परफेक्ट रहेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
मैटलिक बॉर्डर कांजीवरम साड़ी
इस साड़ी की मैन बॉडी सादा सिल्क और बॉर्डर पर मेटैलिक जरी वर्क है। स्लीक और एलिगेंट डिजाइन के साथ आपको ये मिनिमलिस्ट ब्राइडल लुक देगी।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्यूजन मैटलिक कांजीवरम साड़ी
पारंपरिक कांजीवरम डिजाइन्स में मॉडर्न एब्स्ट्रैक्ट मोटिफ्स होते हैं। इसमें आपको लाइनिंग मेटैलिक और मल्टीकलर जरी वर्क भी मिल जाएगा। मॉडर्न ब्राइड या फैशन-फॉरवर्ड के लिए ये बेस्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्रॉन्ज और कॉपर मैटलिक कांजीवरम
रिच और एंटीक लुक के लिए ब्रॉन्ज और कॉपर जरी वर्क से बनी कांजीवरम चुनें। इसमें ट्रेडिशनल मोटिफ्स बने हुए पैटर्न भी मिल जाएंगे। क्लासिक वेडिंग अटायर के लिए ये बेस्ट हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्वर मैटलिक कांजीवरम साड़ी
सिल्वर जरी वर्क के साथ पेस्टल बैकग्राउंड पिंक, लैवेंडर या बेबी ब्लू शेड कमाल लगते हैं।। मॉडर्न और एलिगेंट ब्राइडल लुक के लिए ऐसी साड़ी परफेक्ट ऑप्शन है।