Hindi

फ्यूजन से ट्रेडिशन तक, 2024 की सबसे खूबसूरत Bridal Nath Designs

Hindi

ब्राइडल नथ

2024 में ब्राइडल नथ के कई ट्रेंड देखने को मिली। किसी ने राजस्थानी तो किसी ने पहाड़ी नथ पहनीं। ऐसे में आपके लिए इस साल की टॉप नथ डिजाइन्स लेकर आये हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

ट्रेडिशनल ब्राइडल नथ

गोल्ड-मोती पर बनी ये नथ चेहरा निखार देगी। इसे डबल चेन पर तैयार किया गया है।  आप भी दुल्हन बनने वाली हैं तो ऐसी नथ पोल्की और कुंदन पर बनवा सकती हैं।  

Image credits: Social Media
Hindi

कुंदन ब्राइडल नथ

इस साल मिनिमल लुक भी ट्रेंड में रहा। अगर जूलरी हैवी रखी है तो नग वाली चेन के साथ ऐसी कुंदन नथ पहनें। ये आपको एलीगेंट दिखाने के साथ बहुत स्टाइलिश लगती है। 

Image credits: Social Media
Hindi

सोने की नथ की डिजाइन फोटो

वेडिंग में शादी और पारंपरिक लुक के लिए बड़ी आकार की नथ दुल्हनों को खूब पसंद आ रही हैं। ये गोल और लंबे चेहरे पर को स्पेशल लुक देती है। 

Image credits: Social Media
Hindi

दुल्हन सोने की नथ की डिजाइन

जो दुल्हनें बोल्ड लुक चाहती हैं, उनके लिए सेप्टम नथ बेस्ट है। यहां नथ जोड़ने के लिए नाज़ुक चेन का यूज होती है। ये लुक फ्यूज़न वेडिंग ड्रेस के साथ बहुत अच्छा लगता है।

Image credits: Social Media
Hindi

राजस्थानी गोल्ड नथ डिजाइन

राजस्थानी गोल्ड नथ हमेशा से दुल्हनों की पहली पसंद रही है। अगर आप हैवी नथ नहीं पहनती हैं तो पर्ल-नग वर्क पर इस तरह की शॉर्ट नथ पहनें। 

Image credits: Social Media
Hindi

गोल्ड एंटीक स्टोन नथ डिजाइन

गोल्ड हमेशा से एक क्लासिक पसंद रहा है, लेकिन रोज़ गोल्ड और ऑक्सीडाइज़्ड सिल्वर भी कंटेम्पररी लुक के लिए पॉपुलर हो रहे हैं। यहां एंटीक स्टाइल में गोल्ड-ब्रास संग इसे सजाया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

पहाड़ी नथ के डिजाइन

2024 में पहाड़ी नथ का बोलबाला रहा। ये चेहरे को निखार देती है। आप दुल्हन के तौर पर महारानी लुक चाहती हैं तो इसे चुनें। ये गोल्ड और मेटल दोनों पर बजट के अनुसार मिल जायेगी। 

Image credits: Social Media

फैशन आइकन सोनम कपूर के 8 लहंगा लुक्स साल 2024 में बने नंबर-1

परियों की रानी वाली आएगी Feeling! करीना जैसे पहनें Ivory Salwar Kameez

Year Ender: डायमंड क्वीन बनी श्लोका मेहता, सास-ननद भी रह गईं पीछे !

पोल्का फैशन का नया अंदाज: साल 2024 के 5 सुपरहिट आउटफिट्स!