फ्यूजन से ट्रेडिशन तक, 2024 की सबसे खूबसूरत Bridal Nath Designs
Other Lifestyle Dec 14 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
ब्राइडल नथ
2024 में ब्राइडल नथ के कई ट्रेंड देखने को मिली। किसी ने राजस्थानी तो किसी ने पहाड़ी नथ पहनीं। ऐसे में आपके लिए इस साल की टॉप नथ डिजाइन्स लेकर आये हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ट्रेडिशनल ब्राइडल नथ
गोल्ड-मोती पर बनी ये नथ चेहरा निखार देगी। इसे डबल चेन पर तैयार किया गया है। आप भी दुल्हन बनने वाली हैं तो ऐसी नथ पोल्की और कुंदन पर बनवा सकती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
कुंदन ब्राइडल नथ
इस साल मिनिमल लुक भी ट्रेंड में रहा। अगर जूलरी हैवी रखी है तो नग वाली चेन के साथ ऐसी कुंदन नथ पहनें। ये आपको एलीगेंट दिखाने के साथ बहुत स्टाइलिश लगती है।
Image credits: Social Media
Hindi
सोने की नथ की डिजाइन फोटो
वेडिंग में शादी और पारंपरिक लुक के लिए बड़ी आकार की नथ दुल्हनों को खूब पसंद आ रही हैं। ये गोल और लंबे चेहरे पर को स्पेशल लुक देती है।
Image credits: Social Media
Hindi
दुल्हन सोने की नथ की डिजाइन
जो दुल्हनें बोल्ड लुक चाहती हैं, उनके लिए सेप्टम नथ बेस्ट है। यहां नथ जोड़ने के लिए नाज़ुक चेन का यूज होती है। ये लुक फ्यूज़न वेडिंग ड्रेस के साथ बहुत अच्छा लगता है।
Image credits: Social Media
Hindi
राजस्थानी गोल्ड नथ डिजाइन
राजस्थानी गोल्ड नथ हमेशा से दुल्हनों की पहली पसंद रही है। अगर आप हैवी नथ नहीं पहनती हैं तो पर्ल-नग वर्क पर इस तरह की शॉर्ट नथ पहनें।
Image credits: Social Media
Hindi
गोल्ड एंटीक स्टोन नथ डिजाइन
गोल्ड हमेशा से एक क्लासिक पसंद रहा है, लेकिन रोज़ गोल्ड और ऑक्सीडाइज़्ड सिल्वर भी कंटेम्पररी लुक के लिए पॉपुलर हो रहे हैं। यहां एंटीक स्टाइल में गोल्ड-ब्रास संग इसे सजाया गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
पहाड़ी नथ के डिजाइन
2024 में पहाड़ी नथ का बोलबाला रहा। ये चेहरे को निखार देती है। आप दुल्हन के तौर पर महारानी लुक चाहती हैं तो इसे चुनें। ये गोल्ड और मेटल दोनों पर बजट के अनुसार मिल जायेगी।