परियों की रानी वाली आएगी Feeling! करीना जैसे पहनें Ivory Salwar Kameez
Other Lifestyle Dec 14 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
जैकेट अंगरखा स्टाइल आइवरी सूट
करीना कपूर को हाल ही में जैकेट अंगरखा स्टाइल आइवरी सूट पहने देखा गया। इसमें वो रॉयल रानी से कम नहीं लग रही थीं। आप भी खास मौकों के लिए आइवरी सूट की लेटेस्ट डिजाइन चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट आइवरी शरारा
इस तरह के फ्लोरल प्रिंट शरारा सूट को कई सारे मौकों पर वियर किया जा सकता हैं। इस फ्लोरल प्रिंट आइवरी शरारा सूट में गोल्डन कलर को भी मर्ज किया गया है। जो कि आपको एथनिक वाइब देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
जरी वर्क आइवरी सूट सेट
इस तरह का जरी वर्क आइवरी सूट सेट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से ले सकती हैं। आइवरी के साथ गोल्डन जरी बखूबी मैच होती है। साथ में नेट का या रेड दुपट्टा वियर करें।
Image credits: pinterest
Hindi
अफगानी अनारकली आइवरी सूट
इन दिनों अनारकली सूट काफी ट्रेंड में है और अगर आप आइवरी कलर में अनारकली सूट पहन सकती हैं। इसमें आप ट्रेंड को फॉलो करने के लिए अफगानी अनारकली चुनेंगी तो कमाल लगेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
पाकिस्तानी स्टाइल आइवरी सूट
आप आइवरी कलर के सूट लुक के लिए पाकिस्तानी स्टाइल से आइडिया ले सकती हैं। ये लूज पैटर्न में आपको कमाल का स्टनिंग अवतार देंगे। ये सूट आपको 2000 तक की कीमत में मिल जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
सितारा वर्क आइवरी पैंट सूट
अगर आपर जूलरी के बिना कोई सूट वियर करने का सोच रही हैं तो ऐसा सितारा वर्क आइवरी पैंट सूट देख सकती हैं। इसमें आप कंट्रास्ट कलर शेड हाईलाइट रख सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
गोटा पट्टी वर्क आइवरी गरारा
फ्लोरल कढ़ाई और मिरर वर्क में आप इस तरह का गोटा पट्टी वर्क आइवरी गरारा भी ऑप्शन में रख सकती हैं। ऐसे सूट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन 1500 तक की रेंज में खरीद सकती हैं।