Hindi

हर पार्टी में छाई ये जूलरी, वेस्टर्न लुक को बना रही सुपर ग्लैमरस!

Hindi

देखें वेस्टर्न वियर के साथ पहनने वाले ट्रेंडी जूलरी

वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ कफ ब्रेस्लेट, मिडी रिंग्स, लेयर्ड नेकलेस और हूप्स का जलवा। स्टेटमेंट नेकलेस भी छाया रहा। सिंपल से बोल्ड, हर लुक में इन जूलरी ने डाला जादू।

Image credits: Instagram
Hindi

कफ ब्रेस्लेट

ट्रेंडी जूलरी कि बात करें तो इस सला लोगों ने वेस्टर्न आउटफिट के साथ कफ ब्रेस्लेट को वॉच या फिर बिना वॉच के जमकर स्टाइल किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीपल मिडी रिंग्स

मल्टीपल मिडी रिंग्स ने सिंपल आउटफिट्स को भी बोल्ड लुक दिया। यह सभी फिंगर्स पर फोकस करता है और आपके पूरे लुक स्टाइलिश बनाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

लेयर्ड चेन नेकलेस

कैजुअल टी-शर्ट, क्रॉप टॉप्स या ओवरसाइज जैकेट्स के साथ लेयर्ड चेन नेकलेस का कॉम्बिनेशन बेहद ट्रेंडी रहा। यह सिंपल आउटफिट में भी क्लासी और स्टाइलिश टच जोड़ता है।

Image credits: Instagram
Hindi

क्लासिक हूप्स

क्लासिक हूप्स हर तरह के वेस्टर्न वियर, जैसे डेनिम और टी-शर्ट या बॉडीकॉन ड्रेसेज के साथ परफेक्ट लगते हैं। यह सिंपल और एलीगेंट लुक देता है, बिना ओवरड्रेस्ड लगे।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टेटमेंट नेकलेस

ऑफ-शोल्डर टॉप्स, स्ट्रैपलेस गाउन्स और वी-नेक ड्रेसेज के साथ स्टेटमेंट नेकलेस ने खूब सुर्खियां बटोरीं। यह लुक को तुरंत ग्लैमरस और पार्टी-रेडी बनाता है।

Image credits: Instagram

फ्यूजन से ट्रेडिशन तक, 2024 की सबसे खूबसूरत Bridal Nath Designs

फैशन आइकन सोनम कपूर के 8 लहंगा लुक्स साल 2024 में बने नंबर-1

परियों की रानी वाली आएगी Feeling! करीना जैसे पहनें Ivory Salwar Kameez

Year Ender: डायमंड क्वीन बनी श्लोका मेहता, सास-ननद भी रह गईं पीछे !