हर पार्टी में छाई ये जूलरी, वेस्टर्न लुक को बना रही सुपर ग्लैमरस!
Other Lifestyle Dec 14 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें वेस्टर्न वियर के साथ पहनने वाले ट्रेंडी जूलरी
वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ कफ ब्रेस्लेट, मिडी रिंग्स, लेयर्ड नेकलेस और हूप्स का जलवा। स्टेटमेंट नेकलेस भी छाया रहा। सिंपल से बोल्ड, हर लुक में इन जूलरी ने डाला जादू।
Image credits: Instagram
Hindi
कफ ब्रेस्लेट
ट्रेंडी जूलरी कि बात करें तो इस सला लोगों ने वेस्टर्न आउटफिट के साथ कफ ब्रेस्लेट को वॉच या फिर बिना वॉच के जमकर स्टाइल किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
मल्टीपल मिडी रिंग्स
मल्टीपल मिडी रिंग्स ने सिंपल आउटफिट्स को भी बोल्ड लुक दिया। यह सभी फिंगर्स पर फोकस करता है और आपके पूरे लुक स्टाइलिश बनाता है।
Image credits: Instagram
Hindi
लेयर्ड चेन नेकलेस
कैजुअल टी-शर्ट, क्रॉप टॉप्स या ओवरसाइज जैकेट्स के साथ लेयर्ड चेन नेकलेस का कॉम्बिनेशन बेहद ट्रेंडी रहा। यह सिंपल आउटफिट में भी क्लासी और स्टाइलिश टच जोड़ता है।
Image credits: Instagram
Hindi
क्लासिक हूप्स
क्लासिक हूप्स हर तरह के वेस्टर्न वियर, जैसे डेनिम और टी-शर्ट या बॉडीकॉन ड्रेसेज के साथ परफेक्ट लगते हैं। यह सिंपल और एलीगेंट लुक देता है, बिना ओवरड्रेस्ड लगे।
Image credits: Instagram
Hindi
स्टेटमेंट नेकलेस
ऑफ-शोल्डर टॉप्स, स्ट्रैपलेस गाउन्स और वी-नेक ड्रेसेज के साथ स्टेटमेंट नेकलेस ने खूब सुर्खियां बटोरीं। यह लुक को तुरंत ग्लैमरस और पार्टी-रेडी बनाता है।