Hindi

ऑफिस में लगेंगी पंजाब की कैटरीना, जब पहनेंगी शहनाज गिल से ट्रेंडी सूट

Hindi

ग्रीन वेलवेट सूट

सर्दियों में अगर आप स्टाइलिश लुक के साथ ही वॉर्म और कंफर्टेबल रहना चाहती हैं, तो डार्क ग्रीन कलर का वेलवेट का सूट पहनें। जिसमें बेल स्लीव्स दी हुई और उसके साथ स्ट्रेट कट पैंट है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट वेलवेट सूट

शहनाज गिल की तरह आप ऑफिस में सोबर और क्लासी लुक के लिए नेवी ब्लू कलर में पिंक फ्लोरल डिजाइन वाला वेलवेट कुर्ता भी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डार्क ब्लू और पर्पल कॉम्बिनेशन सूट पैंट

शहनाज गिल की तरह आप डीप ब्लू कलर के स्ट्रेट कट कुर्ते के साथ पर्पल कलर का हैवी गोल्डन वर्क किया हुआ पैंट करी करें। ये आपको इंडो वेस्टर्न लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफिस में पहनें व्हाइट सूट

ऑफिस में एलिगेंट लुक के लिए शहनाज गिल जैसे व्हाइट कलर का प्लाजो और कुर्ता पहनें। जिस पर नेकलाइन वर्क और बॉटम में भी थोड़ा सा गोल्डन वर्क दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सिल्क सूट

पिंक कलर में डार्क पिंक और ग्रीन कलर के फ्लोरल प्रिंट डिजाइन वाला एल्बो स्लीव कुर्ता भी आपको ऑफिस में एकदम ट्रेंडी और कम्फर्टेबल लुक देगा। इसे आप डेली वियर में भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑफिस पार्टी में पहनें शरारा सूट

अगर आप ऑफिस की किसी पार्टी में जा रही हैं या कलीग की शादी है, तो आप इस तरीके का गुलाबी रंग का शरारा और कुर्ता पहनें। जिसमें बहुत ही सटल गोल्डन कलर का जरी वर्क है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन गरारा कुर्ता

शादी के बाद आप पहली बार ऑफिस जा रही हैं, तो पर्पल कलर का प्लेन कुर्ता पहनें। इसके साथ फ्लेयर वाला गरारा पहने। मिनिमल ज्वेलरी और मेकअप करें। साथ में कंट्रास्ट में चुन्नी पहनें।

Image credits: Pinterest

टुकुर-टुकर देखेंगे सैया जी ! पहनें Disha Patani से Stylish Blouse

पहली रसोई में पहनें Metallic Kanjivaram, संस्कार देख सास चूम लेगी हाथ

हर पार्टी में छाई ये जूलरी, वेस्टर्न लुक को बना रही सुपर ग्लैमरस!

फ्यूजन से ट्रेडिशन तक, 2024 की सबसे खूबसूरत Bridal Nath Designs