Hindi

मुंडों को होगा इश्क वाला लव, फ्रेशर पार्टी में चुनें ऐसे Tassel Blouse

Hindi

ऑफ शोल्डर टैसल्स ब्लाउज

आप अपनी फ्रेशर पार्टी की साड़ी को और ज्यादा फैशनेबल और ट्रेंडी लुक देने के लिए ऐसा ऑफ शोल्डर टैसल्स ब्लाउज डिजाइन भी स्टिच करा सकती हैं। ये काफी यूनिक और स्टाइलिश देगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

जैकेट रैप स्टाइल टैसल्स ब्लाउज

अगर आपकी साड़ी किसी लाइट फैब्रिक की है, तब तो ऐसा हैवी पैटर्न वाला जैकेट रैप स्टाइल टैसल्स ब्लाउज लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देगा। इसे आप सिंपल स्कर्ट पर भी पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

नूडल स्ट्रैप टैसल्स ब्लाउज

बैकलेस ब्लाउज हमेशा ही काफी ट्रेंडी लगता है। आप इसमें फ्रंट से भी ग्लैम लुक ऐड करने के लिए ऐसा नूडल स्ट्रैप वाला हैवी टैसल्स डिटेलिंग ब्लाउज पहन सकती हैं। इससे लुक और इंहेंस होगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

बिकिनी स्टाइल टैसल्स ब्लाउज

इस बिकिनी स्टाइल टैसल्स ब्लाउज डिजाइन की तरह आप भी डोरी और नॉट पैटर्न को चुन सकती हैं। बोल्ड लुक पाने के लिए ब्लाउज की बैक में भी टैसल्स ऐड करा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

टर्टल नेक टैसल्स स्लीव ब्लाउज

इस तरह का बोल्ड लुक वाला टर्टल नेक टैसल्स स्लीव ब्लाउज, साड़ी लुक तो ज्यादा यूनिक और स्टाइलिश बना सकता है। इस पैटर्न में आपको स्लीव लगवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग पैटर्न टैसल्स ब्लाउज

लॉन्ग पैटर्न ब्लाउज डिजाइन में कोई सिंपल येट स्टाइलिश डिजाइन देख रही हैं, तो ये आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। ऐसा लॉन्ग पैटर्न टैसल्स ब्लाउज आप आसानी से कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

वीनेक टैसल्स स्लीव ब्लाउज

कॉलेज पार्टी ही नहीं ऑफिस या किसी फैमिली फंक्शन में भी आप ऐसा वीनेक टैसल्स स्लीव ब्लाउज पहन कर जा सकती हैं। ऐसा मोडेस्ट डिजाइन स्टिच कराना भी काफी सस्ते बजट की बात रहेगी।

Image credits: pinterest

ऑफिस में लगेंगी पंजाब की कैटरीना, जब पहनेंगी शहनाज गिल से ट्रेंडी सूट

टुकुर-टुकर देखेंगे सैया जी ! पहनें Disha Patani से Stylish Blouse

पहली रसोई में पहनें Metallic Kanjivaram, संस्कार देख सास चूम लेगी हाथ

हर पार्टी में छाई ये जूलरी, वेस्टर्न लुक को बना रही सुपर ग्लैमरस!