Hindi

35+ में लगेंगी कुंवारी कली ! इन 8 स्लीव से बढ़ाएं Velvet Suit की शान

Hindi

वेलवेट सलवार सूट स्लीव

वेलवेट सलवार सूट सर्दी से बचाने के साथ स्टाइल भी परफेक्ट देते हैं। अगर आपके पास भी वेलवेट सूट हैं तो उसे थोड़ा मॉर्डन टच देते हुए ऐसे स्लीव्स लगावाएं जो बेहद अलग दिखाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट सलवार सूट स्लीव

वेलवेट सलवार सूट के साथ नेट स्लीव प्यारी लगती है। आप इसे कैप और बलून दोनों पैर्टन में लगवा सकती हैं। जब भी ऐसी स्लीव लगवाएं फैब्रिक का कलर हमेशा एक शेड कम रखें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सलवार कमीज स्लीव डिजाइन

आजकल अंगरखा वेलवेट सूट ट्रेंड में है। आप बिशप स्लीव्स संग इसे मॉर्डन बना सकती हैं। ये बेल स्लीव्स के मुकाबले बड़ी होती हैं। ये अक्सर कलाई पर कफ या इलास्टिक के साथ लगाई जाती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

इंडियन सूट स्लीव डिजाइन

अनारकली से वेलवेट तक बलून स्लीव हमेशा स्टाइलिश दिखाती है। सूट में बिल्कुल सोबर हैं तो स्टाइल जोड़ते हुए ऐसी स्लीवल्स लगवाएं। आप गले को प्लेन रखने की बजाय बोट नेकलाइन पर बनवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पार्टी वियर स्लीव्स डिजाइन

कैप स्लीव महिलाओं को पसंद आती हैं। ये स्लीव्स कंधों पर एक केप की तरह लगी होती हैं, जो आउटफिट को रॉयल टच देती हैं। मिनिमल लुक के लिए इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सलवार सूट फुल स्लीव

सूट के साथ फुल स्लीव तब लगवानी चाहिए जब इसमें कढ़ाई हो। आप इसे जरदोज़ी, थ्रेड वर्क, या वेलवेट पैच जैसे मटेरियल का यूज करके और ज्यादा अट्रेक्टिव बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सलवार सूट स्लिट स्लीव

सूट में ज्यादा घेरदार हो तो स्लीव बिलकुल मिनिमल रखें। आप लंबी स्लिट वाली स्लीव्स, सलवार सूट में एक मॉर्डन और बोल्ड एलिमेंट जोड़ती हैं।

Image credits: Pinterest

2024 में गर्ल्स के ट्रेंडी बॉटम: लो-वेस्ट से लेकर बैगी पैंट्स तक

पतली कमर पर फिसलेगी नजर ! देखें Krithi Shetty के 8 साड़ी लुक

मुंडों को होगा इश्क वाला लव, फ्रेशर पार्टी में चुनें ऐसे Tassel Blouse

ऑफिस में लगेंगी पंजाब की कैटरीना, जब पहनेंगी शहनाज गिल से ट्रेंडी सूट