2024 में गर्ल्स के ट्रेंडी बॉटम: लो-वेस्ट से लेकर बैगी पैंट्स तक
Other Lifestyle Dec 14 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
वापस आया लो वेस्ट लूज जींस का फैशन
90s के दौर में लो वेस्ट जींस का फैशन था, जो पिछले कुछ समय से कम हो गया था। लेकिन इस साल गर्ल्स ने हाई वेस्ट जींस की जगह लो वेस्ट जींस और क्रॉप टॉप खूब पहनें।
Image credits: social media
Hindi
कार्गो पैंट्स
दिशा पटानी से लेकर बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज ने कार्गो पैंट्स का ट्रेंड एक बार फिर लेकर आया। लूज पैंट्स के साथ छोटे बॉडी फिटेड टॉप कैरी किए गए।
Image credits: social media
Hindi
ऑफिशियल प्लाजो पैंट्स
ऑफिस वियर में फॉर्मल प्लाजो पैंट का चलन भी खूब देखा गया। यह कंफर्टेबल होने के साथ ही गर्ल्स को लंबी हाइट भी देते हैं। इसे क्रॉप टॉप या ब्रालेट के साथ पहनना स्टाइलिश लुक देता है।
Image credits: social media
Hindi
जिम वियर लेगिंग्स
इस साल जिम वियर के लिए गर्ल्स ने बॉडी फिटेड लेगिंग्स को खूब पसंद किया। यह स्ट्रेचेबल और आरामदायक होती हैं और इसमें वर्कआउट करना भी इजी होता है।
Image credits: social media
Hindi
बैगी पैंट्स
90s के दौर में हॉलीवुड सेलिब्रिटी बैगी पैंट्स पहनते थे, जो लूज और काफी ट्रेंडी लगती थी। इस साल यह बैगी पैंट गर्ल्स बॉयज दोनों की पसंद बनें।
Image credits: social media
Hindi
स्वेट पैंट या जॉगर
स्वेट पैंट्स और जॉगर्स आरामदायक होने के साथ ही बहुत स्टाइलिश भी लगते हैं। खासकर ठंड के दौरान या जिम वियर में यह जॉगर्स आपको स्टाइलिश लुक देते हैं।
Image credits: social media
Hindi
वाइड लेग जींस
पिछले कुछ समय से वाइड लेग जींस का फैशन भी काफी चलन में है। ना सिर्फ गर्ल्स बल्कि बॉयज को भी ये जींस खूब पसंद आती है।
Image credits: social media
Hindi
हाई वेस्ट स्ट्रेट कट जींस
सिंपल कैजुअल लुक के लिए लोगों की पहली पसंद हाई वेस्ट स्ट्रेट कट जींस होती है, जिसे वह शर्ट से लेकर टॉप और क्रॉप टॉप के साथ ही कैरी कर सकते हैं।