बढ़ जाएगी कानों की शोभा, जब पहनेंगी Trendy Ear Cuff के ये डिजाइन
Other Lifestyle Dec 15 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें इयर कफ डिजाइन
वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक, हर आउटफिट के लिए परफेक्ट इयर कफ डिजाइन। सोने, चांदी, मोती और मोर डिजाइन जैसे कई विकल्पों से सजाएं अपने कान।
Image credits: Pinterest
Hindi
AD इयर कफ
AD इयर कफ की ये डिजाइन बेहद खूबसूरत और क्लासी है, वेस्टर्न वियर हो या फिर लहंगा और गाउन ऐसे AD इयर कफ आपके कानों पर खूब जचेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्वर इयर कफ
गोल्ड का बजट नहीं है तो इस तरह से मॉर्डन और ट्रेंडी इयर कफ की ये डिजाइन आपके कानों में खूब जचेगी। ये पांच का सेट है, जिसे आप अपने इच्छानुसार कम ज्यादा करके पहन सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पर्ल इयर कफ
पर्ल इयर कफ की ये डिजाइन महाराष्ट्रा और राजस्थान, गुजरात में पहना जाता है। यदि आपको पारंपरिक गहने पसंद है, तो आप इसे कैरी कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्डन इयर कफ
मिनिमल और प्योर गोल्ड की ये इयर कफ काफी ट्रेंडी और खूबसूरत लगेंगे। इस इयर कफ को आप बनारसी और सिल्क साड़ी के साथ पेयर कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मोर डिजाइन इयरकफ
मोर डिजाइन इयर कफ बेहद खूबसूरत और ट्रेडिश्नल डिजाइन है, जो आपके साड़ी, सूट और दूसरे आउट फिट के साथ ये ट्रेडिश्नल कफ खूब जचेंगे।