Hindi

दिल्ली की ठंड को दें मात, इन 5 इनडोर प्लांट्स से पाएं Cozy Vibes

Hindi

इन पौधों से मिलेगी गर्मजोशी

सर्दियों में दिल्ली की ठंड जहां ठिठुरन लाती है, वहीं कुछ खास पौधे आपके घर को गर्माहट और प्राकृतिक खूबसूरती से भर सकते हैं। ये खास पौधे आपके वातावरण को भी शुद्ध करते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रबर प्लांट (Rubber Plant)

इसका गहरा हरा रंग सर्दियों में घर को आरामदायक और गर्माहट से भरपूर दिखाता है। यह पौधा हवा में नमी बनाए रखता है और कमरे को स्टाइलिश लुक देता है। इसे धूप वाली जगह पर रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

एलोवेरा (Aloe Vera)

एलोवेरा का उपयोग हवा को शुद्ध करने और त्वचा के लिए फायदेमंद जेल तैयार करने में किया जाता है। सर्दियों में घर के भीतर नमी बनाए रखता है और आपके कमरे को ठंड से बचाता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

तुलसी (Holy Basil)

तुलसी अपने औषधीय गुणों और सर्दियों में फायदेमंद खुशबू के लिए मशहूर है। इसकी खुशबू सर्दी-खांसी से बचाव करती है और घर में सकारात्मकता लाती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्नेक प्लांट (Snake Plant)

यह पौधा हवा को शुद्ध करता है और रात में भी ऑक्सीजन उत्सर्जित करता है। स्नेक प्लांट ठंडे माहौल में भी आसानी से जीवित रहता है और कमरे को गर्म महसूस कराता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

एरेका पाम (Areca Palm)

एरेका पाम नमी बनाए रखने में मदद करता है, जिससे घर का वातावरण ठंड में भी आरामदायक रहता है। यह आपके घर में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाने के साथ-साथ सर्द हवाओं को संतुलित करता है। 

Image credits: Pinterest

7 Tips से ऑफिस में स्टाइल करें Ajrakh Saree, Junior-Senior करेंगे अचरज

35+ में लगेंगी कुंवारी कली ! इन 8 स्लीव से बढ़ाएं Velvet Suit की शान

2024 में गर्ल्स के ट्रेंडी बॉटम: लो-वेस्ट से लेकर बैगी पैंट्स तक

पतली कमर पर फिसलेगी नजर ! देखें Krithi Shetty के 8 साड़ी लुक