Hindi

लाल-नीला-पीला से हो गई हैं बोर, तो चुनें ये 8 ब्लैक लहंगा डिजाइन

Hindi

ब्लैक फ्लावर प्रिंट लहंगा

फुल स्लीव्स प्लेन ब्लैक ब्लाउज के साथ फ्लोरल प्रिंट ब्लैक लहंगा की खूबसूरती देखते ही बनती हैं। मैचिंग दुपट्टा के साथ आप कुछ इस तरह के इवेंट के लिए तैयार हो सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक एंड सिल्वर लहंगा

अगर आप ब्लैक पर कुछ ग्लॉसी टच चाहती हैं तो फिर इस रह का लहंगा चुन सकती हैं। नुपुर सेनन के ब्लैक लहंगा पर सिल्वर प्रिंट दिया गया है। रिसेप्शन में आप इस तरह का लहंगा चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक वेलवेट लहंगा

वेलवेट फैब्रिक ठंड के मौसम में परफेक्ट चॉइस है। ब्लैक वेलवेट लहंगे पर गोल्डन या सिल्वर ज़री वर्क रॉयल टच देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

सीक्वेंस वर्क ब्लैक लहंगा

ब्लैक लहंगा का यह डिजाइन भी काफी सुंदर लगता है। दोस्त की सगाई या पार्टी में आप सीक्वेंस वर्क से सजा लहंगा चुन सकती हैं। 2-4 हजार में इस तरह का लहंगा आपको मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोर-लेंथ ब्लैक गाउन लहंगा

यह एक मॉडर्न ट्विस्ट वाला लहंगा है, जिसमें गाउन और लहंगे का कॉम्बिनेशन मिलता है। इसके साथ सिल्वर एम्ब्रॉयडरी या बीड वर्क इसे और शानदार बनाते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक प्लीटेड लहंगा

सिंपल और क्लासी लुक चाहने वालों के लिए प्लीटेड लहंगा एक बेहतरीन ऑप्शन है। चमकीला लुक देने के लिए इसमें लाइनिंग में सीक्वेंस का वर्क किया गया है। इसे स्लीवलेस ब्लाउज  के साथ पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

शीयर ब्लैक लहंगा विद केप

ब्लैक लहंगे के साथ ट्रांसपेरेंट केप स्टाइल आपको यूनिक लुक देगा। यह स्टाइल खासतौर पर यंगस्टर्स के बीच काफी ट्रेंड में है।

Image credits: pinterest

गोरी रंगत पर लगेंगी सोने पर सुहागा! ठंड में चुनें 7 पर्पल Velvet saree

नजाकत से भरा रहेगा बदन, जब पहनेंगी Aparna Dixit सी 8 साड़ी

गोरी कलाइयों की बढ़ जाएगी शान, पहनें Blue Glass Bangles

बढ़ जाएगी कानों की शोभा, जब पहनेंगी Trendy Ear Cuff के ये 5 डिजाइन