लहंगे संग कुछ अलग पैटर्न का ब्लाउज पहन सजना चाहती हैं तो आप मिरर एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहनें। इस तरह का हॉल्टर नेक मिरर वर्क ब्लाउज कमाल का लगेगा।
Image credits: Sreeleela/instagram
Hindi
सिल्वर जरी वर्क डोरी ब्लाउज
हैवी साड़ियों संग सिंपल ब्लाउज बनवाने की भूल न करें। आप सिल्वर जरी वर्क डोरी ब्लाउज चुनें, जो लुक को इनहेंस कर देगा। चाहे तो बैकलेस डिजाइन भी ऐड करा सकती हैं।
Image credits: Sreeleela/instagram
Hindi
कढ़ाई वर्क वेलवेल ब्लाउज
प्री-ड्रेप्ड साड़ी के साथ श्रीलीला की तरह आप डीपनेक वाला एंब्रॉयडरी वर्क वेलवेट ब्लाउज पहन सकती हैं जो आपके लुक को चमका देगा। ये विंटर में आपको सर्दी से भी बचाएगा।
Image credits: Sreeleela/instagram
Hindi
बनारसी पैटर्न हैक्सागॉन ब्लाउज
आप प्लेन साड़ी के साथ ऐसा स्टाइलिश बनारसी पैटर्न हैक्सागॉन ब्लाउज 500 के अंदर बनवा सकती हैं। ये आपको लुक में रॉयलटी ऐड करेगा। साथ ही इसे टैंपल जूलरी संग पहनें।
Image credits: Sreeleela/instagram
Hindi
स्वीटहार्ट नेक कट स्लीव जरी ब्लाउज
लहंगे संग कट स्लीव वाले ब्लाउज आजकल चलन में हैं। आप अलग से जरी वर्क वाला करीब आधा मीटर का कपड़ा खरीदकर ऐसा स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं।
Image credits: Sreeleela/instagram
Hindi
फॉलिंग स्लीव वीनेक ब्लाउज
डोरी वाले एंब्रॉयडरी ब्लाउज के बोर हो गई हैं तो ऐसा फॉलिंग स्लीव वीनेक ब्लाउज साड़ी के साथ पेयर करके देखें। बैकलेस ब्लाउज में लटकन लगवाएं और फैशनेबल लुक पाएं।