रिसेप्शन की रात चुनें Embroidered Sharara Suit, लहंगे को कहें बाय-बाय
Other Lifestyle Dec 15 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
हैवी जरी वर्क एंब्रायडरी शरारा
रिसेप्शन पार्टी में स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप इस तरह का एम्ब्रॉयडरी वर्क शरारा सूट वियर कर सकती हैं। इस जरी वर्क शरारा सेट में आपका लुक लहंगे को मात दे देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
जरदोजी वर्क कंट्रास्ट शरारा
एम्ब्रॉयडरी में जरदोजी वर्क वाला आप इस तरह का कंट्रास्ट शरारा सेट चुन सकती हैं। इस सूट में आप खूबसूरत नजर आएंगी। साथ ही इसमें आपका लुक भी कमाल का खूबसूरत लगेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
मिरर वर्क एंब्रायडरी शरारा सेट
इस मिरर वर्क एंब्रायडरी शरारा सेट को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी करेंगी तो लुक निखर आएगा।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोरल एंब्रायडरी वेलवेट शरारा
फ्लोरल एम्ब्रायडरी वर्क में आप वेलवेट शरारा सूट सेट भी वियर कर सकती हैं। ऐसा पीस और लाइट कलर कॉम्बिनेशन आपका लुक खूबसूरत बना देगा। साथ में वेलवेट फैब्रिक विंटर के लिए बेस्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
गोटा पट्टी वर्क प्रिंटेड शरारा सेट
यह गोटा पट्टी वर्क प्रिंटेड शरारा सेट सूट भी आप रिसेप्शन सेरेमनी में वियर कर सकती हैं। ये सिंपल लगेगा लेकिन स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। ऐसा पैटर्न आप जरूर आजमाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी सीक्विन वर्क शरारा सेट
ऐसा हैवी सीक्विन वर्क शरारा सेट आप ऑनलाइन और बाजार से 2,000 से 3, 000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं। इस पेंप्लम कुर्ती के साथ आप फ्लेयर शरारा और एंटिक ज्वेलरी पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
थ्रेड एंब्रायडरी शरारा सेट
रिसेप्शन सेरेमनी में आप इस तरह फ्यूशिया शरारा सेट भी स्टाइल कर सकती हैं। इस सूट में बेहद ही खूबसूरत सिंपल थ्रेड एंब्रायडरी की गई है और ऐसे सूट आप 2000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।