शादियों का सीजन है और आप भी हिना खान जैसा स्टाइलिश लुक चाहती हैं? वेलवेट, अनारकली, बनारसी - हर तरह के सूट डिज़ाइन देखें और सबसे खूबसूरत बनें!
सर्दियों की शादी है, तो हिना खान की तरह वेलवेट का सूट पहनना तो बनता है, सूट की ये डिजाइन और कलर आपके रंग और चहरे दोनों को सवार देगी।
आलिया कट सूट की ये डिजाइन बेहद ट्रेंडी, यूनिक और रॉयल लग रही है। पर्ल जूलरी के साथ ये सूट शादियों में खूब जचेगी।
लॉन्ग अनारकली पैटर्टन सूट और फ्लोरल दुपट्टा की ये डिजाइन बेहद खूबसूरत और हल्दी सेरेमनी के लिए परफेक्ट मैच है।
अनारकली पैटर्न की ये सूट शादी और पार्टी के लिए परफेक्ट है। इस तरह के सूट को पहन आप पार्टी या शादी में सबकी चहेती बन सकती हैं।
बनारसी पैटर्न में हिना खान ने शरार सूट पहना है, इस सूट की डिजाइन बेहद सिंपल और क्लसी है, जो शादियों में आपको चार्मिंग लुक देगी।
पार्टी में लगेंगी डीवा, जब पहनेंगी तमन्ना सी ग्लैमरस Western Outfits!
क्रिसमस में इन रेड आउटफिट से मिलेगा स्टाइल+ग्लैमर का परफेक्ट कॉम्बो
Sara Tendulkar की 7 Hairstyle, छोटे चेहरे को देंगी क्यूट बबली लुक
सर्दियों में नहीं होगा ठंड का एहसास, साड़ी संग पहने High Neck Blouse