Hindi

हाई नेक सूट में लगेंगी क्लासिक, ऑफिस के लिए 8 डिजाइन हैं परफेक्ट

Hindi

सॉलिड कलर हाई नेक सूट

सिंगल टोन सॉलिड कलर सूट ऑफिस के लिए एक क्लीन और सॉफिस्टिकेटेड लुक देता है। आप कुछ इस तरह का सूट डिजाइन अपने लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मैरुन हाफ स्लीव्स हाई नेक सूट डिजाइन

फ्रंट में तीन चार बटन के साथ हाफ स्लीव्स हाई नेक सूट डिजाइन ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए परफेक्ट है। आप मैरुन, व्हाइट या ब्लैक सूट डिजाइन सिलवा सकती हैं। जींस के साथ भी आप पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्रंट बटन हाई नेक सूट

फ्रंट बटन के साथ हाई नेक डिजाइन न केवल स्टाइलिश दिखता है, बल्कि यह क्लासी और मॉडर्न भी लगता है। फुल स्लीव्स सूट के साथ आप चूड़ीदार पजामा पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

प्रिंटेड हाई नेक सूट

मिनिमल प्रिंट्स वाले सूट, खासतौर पर फ्लोरल या ज्योमेट्रिक पैटर्न, ऑफिस के लिए एक शानदार ऑप्शन है। आप लाइट ब्लू, व्हाइट में इस तरह का सूट सिलवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लाइट एम्ब्रॉयडरी हाई नेक सूट

सूट पर हल्की कढ़ाई या जरी का काम भी काफी सुंदर लगता है। ए लाइन सूट में आप कुछ इसतरह का डिजाइन चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

येलो लाइट प्रिंट हाइनेक सूट डिजाइन

येलो कलर के लाइट प्रिंट सूट आपको एक अनोखा और स्टाइलिश लुक देते हैं, जो ऑफिस में अलग पहचान बनाता है। आप इसे फेस्टिव सीजन में भी पहन सकीत हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

चिकनकारी हाई नेक सूट

हल्की चिकनकारी वर्क वाले सूट आपके लुक को एलिगेंट बनाते हैं। इस तरह के सूट ना सिर्फ ऑफिस में पहन के जा सकती हैं, बल्कि इवेंट के लिए परफेक्ट है।

Image credits: pinterest

नहीं पड़ेगी रूम फ्रेशनर की जरूरत, घर में लगाएं ये 5 खुशबूदार पौधे!

शादियों में सबसे ज्यादा चमकेंगी आप, जब पहनेंगी Hina Khan से हसीन सूट!

पार्टी में लगेंगी डीवा, जब पहनेंगी तमन्ना सी ग्लैमरस Western Outfits!

क्रिसमस में इन रेड आउटफिट से मिलेगा स्टाइल+ग्लैमर का परफेक्ट कॉम्बो