नहीं पड़ेगी रूम फ्रेशनर की जरूरत, घर में लगाएं ये 5 खुशबूदार पौधे!
Other Lifestyle Dec 15 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
ये हैं इस साल के सबसे ज्यादा लगाए गए खूशबूदार पौधे
रूम फ्रेशनर की जगह घर में लगाएँ खुशबूदार पौधे। चमेली, मधुमालती, मोगरा, रजनीगंधा और लेवेंडर जैसी खुशबुओं से भर दें अपना घर।
Image credits: Pinterest
Hindi
चमेली
मार्च से खिलने वाली ये फूल बेहद खूबसूरत और खूशबूदार होती है। इस फूल में इतनी महक होती है कि इसे यदि बालकनी या गार्डन में लगाएं, तो ये पूरे घर को महकाती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मधुमालती
मधुमालती का ये फूल दिखने में जितनी खूबसूरत है, उतनी ही इसकी महक भी अच्छी होती है। इसे आप घर के आगन छत या कहीं भी लगाएं इसकी महक चारो ओर महकती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मोगरा
मोगरा की महक शांत और सुकून देने वाली होती है। रात के समय इसकी खुशबू और भी तेज हो जाती है।घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा लाता है और मानसिक तनाव कम करता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
रजनीगंधा
रजनीगंधा की तेज और आकर्षक खुशबू हर किसी का मन मोह लेती है। इसकी महक रोमांटिक और सुकूनदायक माहौल बनाने के लिए बेस्ट है। इसे रोजाना पानी दें और धूप में रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
लेवेंडर
लेवेंडर की सुगंध घर के माहौल को शांति और सुकून से भर देती है। इसे धूप और कम पानी की जरूरत होती है। इसकी खुशबू से तनाव कम होता है और यह घर में एक स्टाइलिश टच भी जोड़ता है।